मेरा सिबिल स्कोर 795 है 800 कैसे जायेगा?, आपका सिविल स्कोर 795 अब अगर आप 800 करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए कुछ चरणों को फॉलो करना पड़ेगा जैसे कि, कम से कम इंक्वारी करना, कम से कम क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए अप्लाई करना, आपकी जो टोटल कार्ड की लिमिट है उसका 20 से 25% से अधिक उपयोग न करना,
और अगर आप Emi बनवा रहे हैं तो कम से कम 6 महीने की बनवाए जिससे आपका सिविल स्कोर 800 ऊपर चला जाए, अगर आप ₹10000 की emi बनवा रहे हैं तो आप उसको 6 महीने की emi में बदलवा दीजिए जितना ज्यादा emi आप समय पर भरोगे उतना जल्दी आपको सिविल स्कोर 800 से ऊपर चला जाएगा.
इसे पढ़े – क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भरने के बाद भी सिबिल ख़राब है क्या करें ?
सिबिल: मेरा सिबिल स्कोर 795 है 800 कैसे जायेगा?
- Total क्रेडिट लिमिट का 30% से अधिक खर्च ना करें,
- क्रेडिट कार्ड व लोन को अप्लाई ना करें,
- Emi 6 महीने कि बनवाने के बाद emi समय पर भरते रहे,
- सभी कार्ड में एक ही address updated रखे, आदि
Banking कि सारी News यहाँ से पढ़े –
- Cibil Profile को कैसे सुधारे ? | Cibil me email/Dob ko Update kaise kare
- सिविल स्कोर खराब होने पर आपके क्रेडिट कार्ड पर क्या असर पड़ता है
- Cibil Score: अच्छा सिविल स्कोर होने पर भी हो सकता है आपका लोन रिजेक्ट, जानिए क्या होता है असली कारण
- 4 important Rule Of Rbi For Cibil Score: Rbi ने ये नए 4 नियम जारी किये अब आपका सिबिल स्कोर जायेगा 800+