अब बिना एटीएम कार्ड के फ़ोनपे, गूगलपे कैसे चलेगा 2024 में

Bank Sahayta
2 Min Read

अब 2024 में लगभग सभी बैंको के खाते आप link कर स्केगें और फ़ोनपे, गूगलपे चला सकेगे बिना किसी झंझटो के, अब debit कार्ड की कोई जरूरत नहीं, बिना debit कार्ड के चलेंगे upi apps, क्योंकि अब आपको मौका दिया जा रहा हैं बिना एटीएम कार्ड के Upi pin बनाने का मौका, बिना Debit कार्ड के आप Upi pin बनाकर आप Upi apps पर लेनदेन शुरू कर सकेगे आसानी से,

अब बिना एटीएम कार्ड के फ़ोनपे, गूगलपे चलेगा ऐसे 2024 में

बिना debit कार्ड के फ़ोनपे, गूगलपे बनाना हुआ आसान, आधार कार्ड otp से सीधे अपना Upi बनाये और लेनदेन करना शुरू करें, ये रहे कुछ स्टेप्स,

01 – सबसे पहले फ़ोनपे, गूगलपे में जाए और Mobile नंबर डालकर अपना otp से verify करें,

02 – अपने प्रोफाइल पर click करें,

03 – bank अकाउंट पर click करें,

04 – add new bank पर click करें,

05 – अपना Bank चुने,

06 – अब आधार कार्ड वाले विकल्प पर click करेंगे,

07 – आधार कार्ड नंबर डाले और Next करें,

08 – अब आधार से otp भेजा जायेगा और bank द्वारा, दोनों otp को डाले, और next करें,

09 – अबअपना Upi pin डाले जो बनाना हैं, upi pin दोबारा डाले और Submit करें.

आपका फ़ोनपे और गूगलपे बन जायेगे और अब आप लेन देन करना शुरू कर सकेगे वो भी बिना Debit कार्ड के, बिना एटीएम कार्ड के आप अपमा फ़ोनपे व गूगलपे बना सकेगे, Upi pin बनने के बाद लेनदेन शुरू कर सकेगे.

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *