Sbi में बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई पिन कैसे बनायेगे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Sbi में बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई पिन कैसे बनायेगे, बहुत समय लगा लेकिन अब स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में आप अपना यूपीआई पिन बना सकेगे आधार कार्ड कि मदद से, आधार कार्ड से सीधे यूपीआई पिन बना सकेगे वो भी बिना डेबिट कार्ड के, बहुत समय बाद sbi ने आधार कार्ड से यूपीआई पिन बनाने का विकल्प आ गया हैं,

आधार यूपीआई पिन एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप बिना डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड के आप अपना यूपीआई पिन बना सकते हैं, और सीधे यूपीआई से ही आप पेमेंट कर सकते हैं, यह फीचर अभी Phonepe के अंदर आ चुका है और एसबीआई ने इस फीचर को दे दिया है, अब जानते हैं कैसे Sbi में यूपीआई पिन कैसे बनायेगे,

Sbi में बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई पिन कैसे बनायेगे

  1. सबसे फ़ोनपे अप्प खोले,
  2. प्रोफाइल पर क्लिक और बैंक account पर क्लिक करें,
  3. अपना Sbi बैंक चुने और आगे aadhar Upi के विकल्प का चयन करें,
  4. Aadhar OTP डाले, और Bank OTP डाले,
  5. अब अपना Upi पिन बनाये, दोबारा Upi पिन डाले,
  6. Submit करें आपका Upi बन जायेगा
Sbi में बिना डेबिट कार्ड के कैसे बनायेगे Aadhar Upi Pin
Sbi में बिना डेबिट कार्ड के कैसे बनायेगे Aadhar Upi Pin
Sbi में बिना डेबिट कार्ड के कैसे बनायेगे Aadhar Upi Pin

इन आसान स्टेप्स द्वारा आप अपना Sbi में Upi पिन बना सकेगे बिना किसी कि समस्या के, Sbi में ये फीचर अभी आया है, Aadhar कार्ड से Upi पिन बनाने का, अब डेबिट कार्ड कि कोई जरूरत नहीं, बिना ATM के भी आप Upi Pin बना सकेगे sbi में,

अगर कोई समस्या आपको देखने को मिले तो आप हमसे साझा जरूर करें, हम आपको मदद करने को तत्पर हैं.

Banking कि सारी News यहाँ से पढ़े –

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *