Sbi में बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई पिन कैसे बनायेगे, बहुत समय लगा लेकिन अब स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में आप अपना यूपीआई पिन बना सकेगे आधार कार्ड कि मदद से, आधार कार्ड से सीधे यूपीआई पिन बना सकेगे वो भी बिना डेबिट कार्ड के, बहुत समय बाद sbi ने आधार कार्ड से यूपीआई पिन बनाने का विकल्प आ गया हैं,
आधार यूपीआई पिन एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप बिना डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड के आप अपना यूपीआई पिन बना सकते हैं, और सीधे यूपीआई से ही आप पेमेंट कर सकते हैं, यह फीचर अभी Phonepe के अंदर आ चुका है और एसबीआई ने इस फीचर को दे दिया है, अब जानते हैं कैसे Sbi में यूपीआई पिन कैसे बनायेगे,
Sbi में बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई पिन कैसे बनायेगे
- सबसे फ़ोनपे अप्प खोले,
- प्रोफाइल पर क्लिक और बैंक account पर क्लिक करें,
- अपना Sbi बैंक चुने और आगे aadhar Upi के विकल्प का चयन करें,
- Aadhar OTP डाले, और Bank OTP डाले,
- अब अपना Upi पिन बनाये, दोबारा Upi पिन डाले,
- Submit करें आपका Upi बन जायेगा
इन आसान स्टेप्स द्वारा आप अपना Sbi में Upi पिन बना सकेगे बिना किसी कि समस्या के, Sbi में ये फीचर अभी आया है, Aadhar कार्ड से Upi पिन बनाने का, अब डेबिट कार्ड कि कोई जरूरत नहीं, बिना ATM के भी आप Upi Pin बना सकेगे sbi में,
अगर कोई समस्या आपको देखने को मिले तो आप हमसे साझा जरूर करें, हम आपको मदद करने को तत्पर हैं.
Banking कि सारी News यहाँ से पढ़े –
- Sbi खाते में ऑनलाइन Address कैसे बदले ? | How to Change Address in Sbi Account
- बैंक से पैसे कैसे निकाले ?
- आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले ?
- ATM QR Code UPI Withdrawal: अब बिना डेबिट कार्ड एटीएम द्वारा QR Code स्कैन करके निकलेंगे पैसे
- बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें 2024
- बैंक ऑफ़ इंडिया kyc फॉर्म कैसे भरे 2024
- Axis Bank Debit card पर इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन चालू कैसे करें
- Akhand Anand Bank – Net Banking, ATM, Balance Check पूरी जानकारी