Best Bank For FD Rates 2024 | एफडी व बचत खाते पर ब्याज दरें 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Best Bank For FD Rates 2024 | एफ डी व बचत खाते पर ब्याज दरें 2024, हम सभी के पास किसी ना किसी bank में खाता तो खुला रहता ही है, और कहीं ना कहीं सभी ने अपने bank में FD तो बनवाई हुई होंगी, और एक बच्चे से बूढ़े तक सभी लोगो के bank में बचत खाता होता ही है, अब आज हम Best Bank For Fd Rates के बारे में बात करेंगे, हम सभी चाहते है कि fd या Savings Account पर ज्यादा से ज्यादा ब्याज मिलें, आखिर कौन सा bank हमें हमारे पैसा पर ज्यादा ब्याज देगा, इसकी एक लम्बी list बनायेगे, जिससे आपको सीधे ये पता लगेगा कि आखिर कौन सा bank सबसे ज्यादा FD (Fixed Deposit) व Savings Account पर सबसे ज्यादा ब्याज देता है,

वहीँ एक बात और हम सभी के मन में बैठी हैं कि सरकारी bank में Fd करवाना ज्यादा सुरक्षित है, इसलिए लोग प्राइवेट बैंको व स्माल फाइनेंस बैंको पर भरोषा कम करते हैं, लेकिन आपका मानना गलत हैं, कैसे ? आइये जानते है, सभी कि रखवाली RBI (रिज़र्व बैंक) करता हैं कोई भी बैंक अगर कोई गलती करता हैं तो बैंक को पेनाल्टी लगाई जाती है जो Rbi पेनाल्टी लगाता हैं,

वहीँ Rbi कि एक और स्कीम है कि जितनी भी बैंक हो चाहे वह प्राइवेट हो, स्माल फाइनेंस बैंक हो या सरकारी बैंक, सभी बैंको का इन्शुरन्स Rbi कि DICGC (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) ने लें रखा है,

DICGC, Rbi की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। यह जमा बीमा प्रदान करता है जो बैंक जमा धारकों के लिए सुरक्षा कवर के रूप में काम करता है, जब बैंक भुगतान करने में विफल रहता है तब customer का पैसा DICGC द्वारा दिया जाता है, लेकिन ये पैसा सिर्फ 5 लाख तक ही देता है, अगर मान लीजिये कोई बैंक डूब जाता है और किसी Customer के खाते में 5 लाख है तो यह पैसा DICGC द्वारा दिया जायेगा,

इसलिए किसी भी बैंक में Fd करवाए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, बस Fd पर ज्यादा से ज्यादा ब्याज मिलना चाहिए, इसी को देखते हुए एक list तैयार कि गई है जोकि पूर्णतः 2024 (Updated) के अनुसार बनाई गई हैं जोकि Latest व updated है.

इसे पढ़े – Sbi बैंक खाते मे Mobile नंबर पता कैसे करें

Best Bank For FD Rates 2024 List 01

BankROI (F.D.)ROI (Savings Acc.)
Jana Small Finance Bank8.35% (365 day & 1 day)3.50% (upto 1 lakh)
Unity Small Finance Bank8.25% (1 year)3.50% (upto 1 lakh)
Ujjivan Small Finance Bank8.25% (1 year)3.50% (upto 1 lakh), 6% (1-5 Lakh)
Suryoday Small Finance Bank8.25% (1 year 1 day)3% upto 1 lakh
Equitas Small Finance Bank8.2% (1 year)3.5% (upto 1 lakh), 5% (1-5 lakh)
Utkarsh Small Finance Bank8% (1 year)4% (upto 1 lakh), 6.25% (1-5 lakh)
DCB Bank7.85% (1 year 1 day)Upto 1 Lakh 1.75%, 1-2 Lakh Balance 3%
Shivalik Small Finance Bank7.80% (1 year)3.50%
AU Small Finance Bank7.75% (1 year 1 day)3.50% (upto 1 lakh)
North East Small Finance Bank7.75% (1 year 1 day)4%
ESAF Small Finance Bank7.75% (1 year 1 day)3.50%
Fincare Small Finance Bank7.65% (1 year)3.51% (upto 1 lakh)
indusind bank7.5% (1 year)1-10 lakh – 5%
Yes Bank7.5% (1 year)4%
Best Bank For FD Rates 2024 List 01

Best Bank For FD Rates 2024 List 02

BankFD Interest Rate (366 Days)SA Interest Rate (Upto 1 Lakh)
IDFC First Bank7.5% (366 day)3%
RBL Bank7.5% (1 Year)4.25%
Punjab and Sind Bank7.40% (444 day)2.70%
Federal Bank7.30% (13 months)3.45%
Union Bank of India7.25% (399 Days)2.75%
Bandhan Bank7.25% (1 Year 1 Day)3%
Canara Bank7.25% (444 days)2.90%
Kotak Mahindra Bank7.20% (390 days)3.50%
Capital Small Finance Bank7.15% (1 Year)3.50%
Jammu & Kashmir Bank7.10% (1 Year)2.90%
South Indian Bank7% (1 Year 1 Day)2.35%
Tamilnad Mercantile Bank7% (1 Year)3%
City Union Bank7% (400 Days)3.50%
Karnataka Bank6.95% (1 Year)2.75%
Bank of Baroda6.85% (1 Year)2.75%
Best Bank For FD Rates 2024 List 02

Best Bank For FD Rates 2024 List 03

BankFD Interest Rate (1 Year)Savings Acc. Interest Rate (Upto 1 Lakh)
State Bank of India6.80% (1 year)2.70%
IDBI Bank6.80% (1 Year)3%
Dhanlaxmi Bank6.75% (1 Year)3%
Central Bank of India6.75% (1 Year)2.90%
Punjab National Bank6.75% (1 Year)2.70%
ICICI Bank6.70% (1 Year)3%
Nainital Bank6.70% (1 Year)2.85%
HDFC Bank6.60% (1 Year)3%
Indian Overseas Bank6.50% (1 Year)2.75%
Bank of Maharashtra6.50% (1 Year)2.75%
Bank of India6.50% (1 Year)2.90%
UCO Bank6.50% (1 Year)2.60%
Indian Bank6.30% (1 Year)2.75%
Best Bank For FD Rates 2024 List 03

Note: The table includes information on Fixed Deposit (FD) and Savings Account (SA) interest rates for each bank, as provided in the data.

ये list 2024 कि Updated List है, यहाँ से आप अंदाजा लगा सकते है कि बैंक में आपको Fd बनवानी है.

Faq

  • सबसे ज्यादा Fd पर ब्याज कौन सा बैंक देता है ?

    सबसे ज्यादा Fd पर ब्याज Jana Small Finance Bank देता है, जो कि 8.25% तक 1 साल कि Fd करवाने पर देता है.

  • बचत खाते पर सबसे ज्यादा ब्याज कौन सा bank देता है ?

    बचत खाते पर सबसे ज्यादा ब्याज RBL Bank देता है जो 1 लाख से कम के बैलेंस पर 4.25% का ब्याज व 1 लाख से ऊपर के बैलेंस पर 5% का ब्याज देता है.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *