Credit Card: Bill Date, Due Date, Minimum Due, Total Due Amount, Unbilled Amount क्या है

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Credit Card: Bill Date, Due Date, Minimum Due, Total Due Amount, Unbilled Amount क्या है, दोस्तों अगर आपके पास किसी भी bank का Credit Card है, तो ये जानकारी आपके पास होनी चाहिए, Credit Card लेने से पहले ये पता होना चाहिए वरना आपको इसका हर्जाना भरना पड़ सकता है, Credit Card के बारे कुछ बेसिक जानकारी का होना बहुत महत्वपूर्ण है, जिससे आप अपने Credit card को मैनेज कर सके,

एक Credit Card को लेने से पहले और लेनदेन करने से पहले आपको ये जानकारी होना अति आवश्यक है, कि Bill Date क्या है? due date क्या है? Minimum Due, total due Amount क्या है?, Unbilled Amount क्या है आदि आदि, अगर आपको ये जानकारी नहीं होंगी तो आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो सकता है.

Credit Card: Bill Date क्या है?

Bill Date एक ऐसी date है जिस दिन आपके Credit Card का Bill बनता है, Generate होता है, Bill Date को हम स्टेटमेंट date भी कहते है, हर credit card का एक bill date होता है, जोकि फिक्स रहता है, जिस दिन आपके credit card का Bill Generate होता हो use Bill Date कहते है.

उदाहरण – मेरे पास Axis Bank का Credit Card है, पूरे महीने खर्चा करने के बाद इस Axis Bank credit Card का Bill महीने कि 1 तारीख को Bill Generate होता है, ये 1 तारिक ही bill date है.

Due Date क्या है?

Due Date को पैसे चुकाने कि तारीख है, Bill बनने के बाद आपको 20 दिनों का समय मिलता है, पेमेंट करने के लिए, Bill Generate होने के बाद आपको एक तारिक दीं जाती है, पैसे चुकाने के लिए.

उदाहरण – 1 तारिक को bill बना उसके बाद 20 दिनों के अंतराल में आपको पैसा चुकाना पड़ता है, अर्थात ये तो आखिरी दिन हैं महीने कि 20 तारीख यही due Date है, पैसा चुकाने कि अंतिम दिनांक.

Minimum Due क्या है?

जैसे कि इसके नाम से पता चल रहा हैं Minimum Due मतलब कम से कम पैसा चुकाना, bank एक amount देता है जोकि कम से कम आप पैसे को चुका सके, अगर पूरे महीने का bill 1 हज़ार बना तो bank आपसे कहता है कि आप 500₹ ही चुका दीजिये यही Minimum Due है, लेकिन सिर्फ Minimum due चुकाने से आपको पेनाल्टी लगती और सिबिल भी ख़राब होता है.

इसे पढ़े – 10 Best Rupay Credit Card 2024 List

Total Due Amount क्या है?

Bill Generate होने के बाद जो भी Amount रहता है उस पूरे amount को Total Due Amount कहते है, महीने के अंत में जो जिस दिन आपका बिल जनरेट हुआ और जितना भी आपका बिल जनरेट हुआ जितनी कीमत का खर्चा आपने किया वह पूरी कीमत को यहां पर Total Due Amount कहा जाता है.

Unbilled Amount क्या है ?

Credit Card का Bill Generate होने के बाद जो भी खर्चा करते है, उसे ही Unbilled Amount कहते है, जो कि amount का आपने खर्चा किया है लेकिन अभी तक उसका Bill बना नहीं है उसे हम Unbilled Amount कहते है.

निष्कर्ष

जैसा कि हमने जाना क्रेडिट कार्ड की जो बेसिक सी बातें हैं उनके बारे में यह एक बहुत ही साधारण बातें हैं जिसे अगर आप क्रेडिट कार्ड लेते हो तो उनके बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है अगर आप यह साधारण जानकारी नहीं रखते हो तो आपके क्रेडिट कार्ड या फिर सिविल में समस्या हो सकती है,

 अगर आपको अभी भी कुछ बातें समझ में नहीं आई है तो अब आप हमसे कमेंट बॉक्स में नीचे पूछ सकते हैं हम आपका पूरा रिप्लाई जरूर देंगे.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *