Baroda Rajasthan kshetriya Gramin Bank Net banking

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Baroda Rajasthan kshetriya Gramin Bank Net banking: यदि आपका खाता बड़ोदरा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में है तो हम आपको बता दें कि इस बैंक के द्वारा नेट बैंकिंग के सुविधा भी कस्टमर को उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि कस्टमर घर बैठे पैसे का लेनदेन कर सके आप लोगों को मालूम होगा कि आज के समय नेट बैंकिंग बैंकिंग सिस्टम का एक सबसे आवश्यक भाग है और इसके माध्यम से आप काफी तेजी के साथ पैसे का लेनदेन कर सकते हैं और कोई भी बैंकिंग सुविधा का लाभ आपको लेने के लिए बैंक की शाखा में जाने की जरूरत नहीं है

बल्कि आप अपने घर में अपने मोबाइल के द्वारा ही बैंक के सभी आवश्यक सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। हम आपको बता दें कि इस बैंक का हेड क्वार्टर अजमेर में है राजस्थान में 12 जगह पर इस बैंक के शाखाएं संचालित होती हैं यदि आपका खाता इस बैंक में है तो आप बैंक के द्वारा उपलब्ध करवाए गए नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ आप उठा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा अगर आप नहीं जानते हैं कि उसकी प्रक्रिया क्या है तो हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे हैं चलिए जानते हैं- 

Baroda Rajasthan kshetriya Gramin Bank Net banking Registration kaise kare

Baroda Rajasthan kshetriya Gramin Bank Net banking रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया बिल्कुल सहज और सुलभ है जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आई जानते हैं- 

  • सर्वप्रथम आपको बैंक के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा
  • होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको इंटरनेट बैंकिंग Activation लिंक दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करना है
  • अब एक नए पेज में पहुंच जाएंगे यहां पर आपको नेट बैंकिंग का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा
  • इसके बाद जो भी जानकारी आपसे पूछी जाएगी उसका सही तरीके से विवरण देंगे और आपके बैंक की शाखा में जाकर अपना आवेदन पत्र जमा करना होगा
  • इसके बाद बैंक के द्वारा नेट बैंकिंग का यूजर आईडी पासवर्ड आपको जनरेट किया जाएगा और इसके माध्यम से ही आप  BRKGB नेट बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं।

Baroda Rajasthan kshetriya Gramin Bank Net banking Login कैसे करेंगे

  1. सबसे पहले आपको बैंक के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा
  2. होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको इंटरनेट बैंकिंग का एक लिंक दिखाई पड़ेगा उसे पर आपको क्लिक करना
  3. एक नए पेज में पहुंचेंगे यहां पर आपको अपना नेट बैंकिंग यूजर आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाना है 
  4. इस तरीके से आप ऑनलाइन तरीके से इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन कर सकते हैं

Baroda Rajasthan kshetriya Gramin Bank Net banking के द्वारा कौन-कौन सी सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जा रही है

  • Online fund transfer
  • BRKGBa ccounts or any other external bank accounts
  • Stop payment of cheque
  • IMPS/RTGS/NEFT
  • statements 
  • Online bill payments
  • Check account bbalanc
  • credit card 
  • Check account summary
  • Transfer money without adding beneficiary
  •  Mediclaim insurance premium payments

Baroda Rajasthan kshetriya Gramin Bank Net banking के माध्यम से फंड ट्रांसफर कैसे करें

  • सबसे पहले आपको बैंक के ऑफिशल पोर्टल पर जाना है
  • होम पेज पर पहुंच जाएंगे
  • यहां पर आप अपना नेट बैंकिंग यूजर आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाएंगे
  • अब आपके यहां पर अपना बैंक कस्टमर आईडी  कस्टमर टाइप और साथ में सर्विस ऑप्शन का यहां पर चयन करेंगे करेंगे जिनमें आपको फंड ट्रांसफर selected करना है
  • अब एक नए पेज में पहुंच जाएंगे यहां आप बेनिफिशियल बैंक आईडी
  •  इसके बाद BINUID number. और अमाउंट का विवरण देना है जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं
  • सभी आवश्यक विवरण देने के बाद आपको वेरीफाई का बटन पर क्लिक करना
  • जिसके बाद आपको आधार वेरिफिकेशन करना होगा
  • जब आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा तो आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है
  • एक नए पेज में पहुंच जाएंगे यहां पर आपको ट्रांजैक्शन संबंधित डिटेल दिखाई पड़ेगा उसे पर क्लिक कर आपको अपना ट्रांजैक्शन यहां पर पूरा करना है

Baroda Rajasthan kshetriya Gramin Bank Net banking Limit & Charge 

यदि आप बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हम आप चाहते कि यहां पर नेट बैंकिंग इस्तेमाल करने की लिमिट और चार्ज क्या लगेंगे उसके गाइडलाइन बैंक की तरह जारी किए गए हैं इसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आए जानते हैं

Type of TransactionCharges
Inward NEFT TransactionsN.A
Outward NEFT Transactions. 10,000: हजार के ऊपर अगर आप लेनदेन करते हैं तो आपको प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर Rs. 2.25 रुपए देने होंगे 10,000 and up to Rs. 1 lakh के ऊपर पैसे का अगर आप ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको: Rs. 4.75 रुपए आपको भुगतान करने होंगे. 1 lakh and up to Rs. 2 lakhs के ऊपर पैसे के लेनदेन करने पर: Rs. 14.75 प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर देना होगा. 2 lakhs To 5 Lakh तक का यदि आप ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर  Rs. 24.75 रुपए देने पड़ेंगे
Outward RTGS TransactionsFor amounts between Rs. 2 lakhs to Rs. 5 lakhs: Rs. 24.50For amounts above Rs. 5 lakhs: Rs. 49.50
Baroda Rajasthan kshetriya Gramin Bank Net banking

Baroda Rajasthan kshetriya Gramin Bank Net banking Password Reset  कैसे करेंगे

यदि BRKGB बैंक का इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहा है

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा
  • अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे
  • अब आपको नेट बैंकिंग के पेज में जाना है यहां पर आपको नीचे की तरफ फॉरगेट पासवर्ड का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उसे पर क्लिक करेंगे
  • अपना यूजर नाम मोबाइल नंबर ईमेल एड्रेस का विवरण आपको देना है
  • अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे वेरीफाई करना होगा
  • एक नए पेज में पहुंच जाएंगे यहां पर दुनिया पासवर्ड अपना चाहते हैं उसका दोबारा आप यहां पर विवरण देंगे और कन्फर्म के बटन पर क्लिक कर देंगे
  • इसके बाद आपका नया पासवर्ड बनकर तैयार हो जाएगा इस तरीके से आप यहां पर अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं

Baroda Rajasthan kshetriya Gramin Bank Net banking customer care Number 

यदि आपको इस बैंक से संबंधित किसी भी सर्विस का लाभ लेने में कोई भी समस्या आया शिकायत आ रही है आप अपनी समस्या और शिकायत यहां पर दर्ज करवा सकते हैं जिसका निवारण 24 घंटे के अंदर किया जाएगा एसएमएस का कस्टमर केयर नंबर क्या है उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं

Address6, Plot Number- 2343, 2nd Floor, Aana Sagar Circular Road, Vaishali Nagar, Ajmer – 305004
Phone Number0145-2642621
Email Address[email protected].
Baroda Rajasthan kshetriya Gramin Bank Net banking

इसे पढ़ेSbi से चैक बुक कैसे मंगवाए 5 तरिके

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *