सिबिल स्कोर बढ़ाये 100% Proof के साथ

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Cibil: सिबिल स्कोर बढ़ाने का सिर्फ एक मात्र जबरजस्त तरीका 100% Proof के साथ, दोस्तों सिबिल स्कोर के बारे मे यों आपको जानकरी होंगी ही, अगर आपका सिबिल स्कोर कम है या ख़राब हो चूका है, तो आज एक आपको अचूक उपाय बतायेगे, सिर्फ एक महीने के अंदर ही आपका सिबिल स्कोर 777 से ऊपर हो जायेगा, सिर्फ एक तरीका है जोकि आपको पैसे देके करना पड़ता है लेकिन हम आपको फ्री मे बतायेगे कि कैसे आपको सिबिल स्कोर बढ़ाना है.

यह पूरी जानकारी हमारी Team Member के द्वारा Analysis करके आपको बताई जा रही है, इस तरिके से आप अपना cibil Score ठीक से जल्द ही बढ़ा पाएंगे.

सिबिल स्कोर बढ़ाये 100% Proof के साथ

ये जो हम आपको तरीका बताने वाले है इसको हमने स्वयं प्रक्टिकली करके देखा है, हमारी टीम के एक सदस्य ने सिबिल का प्रीमियम लेकर, Observe करके कि कैसे सिबिल स्कोर प्रक्टिकली बढ़ता है ये जाना है, और अपना सिबिल स्कोर बढ़ाया है,

Proof -:

सिबिल स्कोर बढ़ाये 100% Proof के साथ

सिविल स्कोर खराब होने पर आपके क्रेडिट कार्ड पर क्या असर पड़ता है

बिना पैसा लगाए फ्री मे सिबिल स्कोर बढ़ाने का एक मात्र तरीका 100%

° आपको कुछ बातें मे ध्यान मे रखने कि जरूरत है, ज़ब आप अपने credit card से कोई Transaction करते है तो आपको credit लिमिट से 40% से ज्यादा का Transaction नहीं करना है,

° सीधे सिबिल स्कोर को बढ़ाने के लिए आपको ये देखना होगा कि आपका बैंक कि दिन Cibil Buro को रिपोर्ट करती है,

° उसके बाद आपको अपना Outstanding का Payment करना है बिल जनरेट होने से पहले, इससे Cibil तक ये जानकारी पहुँचती है कि आप जो लिमिट use करते है वो बहुत कम है और धीरे धीरे आपका बकाया कम होता जायेगा,

आपको ये देखना होगा कि Total लिमिट का आप कितना उपयोग करते हो, Cibil स्वम कहता है कि Total Outstanding का पूरा Payment करने से आपका Cibil स्कोर जल्दी बढ़ता है,

Cibil score

कुछ सबसे महत्वपूर्ण बातें

  • आपके सारे Credit Cards का Total Limit मे से आप कितना % उपयोग कर रहे हो,
  • जितना % अधिक आप उपयोग करेंगे उतना ज्यादा Cibil कम होगा, और जितना जल्दी आप Outstanding का Payment करते जायेगे तो उतना ज्यादा आपका Cibil स्कोर बढ़ता जायेगा.

इस सही तरिके से बढ़ेगा आपका Cibil Score

  • ज़ब आप अपने Credit Card का Outstanding Payment करते है मतलब बिल जनरेट होने से पहले जो amount दिखता है उसका पूरा payment करते हो तो आपका Cibil Score 100% बढ़ता है,
  • Bill Generate होने से पहले Outstanding Payment जरूर करे, इससे तुरंत आपका Cibil Score बढ़ता है, जैसे ही बैंक Cibil Bureau को Report करती है,
  • अगर आपका Emi चल रहा है तो, हर महीने आप Outstanding का payment करे, जिससे आपका Cibil Score जल्दी जल्दी बढ़ेगा, Bill Generate होने से 1 दिन पहले payment करें,
  • कभी भी अपने एक Credit Card का 30% से अधिक उपयोग ना करे,
Cibil score increase 100%

अगर आप एक भी Payment Miss करते है तो आपका Cibil पूरा ख़राब हो जाता है, सिर्फ एक बिल 30 दिनों के लिए अगर आपने Pay नहीं किया तो आपका पूरा cibil डाउन हो जायेगा,

इनको भी पड़े –

Faq

  • क्या नया Credit Card apply करने पर सिबिल Score घटता है ?

    नहीं, सिबिल मे New enquiry,add होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है,

  • क्या एक Payment miss करने से सिबिल score घटता है ?

    हां, एक payment miss करने से सिबिल score बुरे तरिके से कम होता है, कभी भी payment miss ना करे, समय से पहले payment करे.

  • क्या Outstanding का Payment करने से सिबिल पर कोई फर्क पड़ेगा ?

    हाँ, आपका सिबिल Score बढ़ेगा, अगर आप कोई Outstanding payment करते है तो.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *