India Post Retail Id Registration कैसे करें ?

India Post Retail Id Registration कैसे करें, दोस्तों आज हम बात करने वले है india Post Retail Id के बारे मे ओर india Post कि नई Scheme के अनुसार India Post Retail Id का Registration कैसे कर सकते है,आइये जानते है, Retail Id से आप Aadhar कि Services भी लें सकते है.

दोस्तों Indian Govt. अब अपनी सभी Online Digital Services पर ध्यान दें रहा है, जैसे India Post CSC, Aadhar आदि कि सेवाओं मे बदलाव करें जा रहे है, तो आज हम जायेगे कि India Post कि Retail Id को कैसे Register कर सकते है. हालांकि Retail Id के Registration शुरू हो गए है.

India Post Retail Id Registration कैसे करें ?

  • सबसे पहले india Post कि Website पर जाएँ,
  • Register पर क्लिक करें, ओर Retail पर Click करें,
India Post Retail Id Registration कैसे करें ?
India Post Retail Id Registration कैसे करें
  • Username चुने / डाले, ओर चैक Availability पर Click करें,
  • पहला नाम, आखिरी नाम डाले,
  • Question को चुने ओर Answer को चुने Security के लिए,
  • Address को डाले, Citizen, State, आदि,
  • Email id डाले,
  • India Post Retail Id Registration कैसे करें ? Number डाले,
  • Captcha code डाले,
  • Terms को accept करें
  • Registration पर Click करें,
  • आपकी User Id ओर Password Email पर भेज दिया गया है,
  • Email पर भेजा गया Link के अंदर क्लिक करें ओर Activate करें ओर password भी mail मे मिल जायेगा,
  • अब फिरसे India Post कि website पर जाएँ,
  • Sign in पर Click,
  • Userid ओर Password डाले,
  • नया password बनाये,
  • अब आपकी id Create हो गई है ओर आप services को देख सकते है,
  • नई सेवाओं को कुछ समय बाद Update किया जायेगा,
  • Retail Service पर Click करें Menu से,
  • Aadhar Card कि services देख सकते है,
  • Aadhar Services पर Click करें,
  • Enrollment कर सकते है,
  • Contact Us पर Click करके ओर भी जानकारी लें सकते है.

तो दोस्तों इस तरीके से आप india Post की Retail Id का Registration कर सकते हैं और सेवाओं का आनंद ले सकते हैं हालांकि आप जैसे ही Retail Id पर क्लिक करेंगे और आपको आधार कार्ड का ऑप्शन भी दिखाई दे जाएगा,

India Post Retail Id Registration कैसे करें ?
India Post Retail Id Registration कैसे करें

तो आप वहां से contact करके भी और जानकारियां भी ले सकते हैं वहां पर आपको नंबर दिया रहेगा लेकिन भविष्य में अभी और भी services इसमें जुड़ने वाली हैं जो कि बहुत जल्द यह सेवा जुड़ जाएंगी हालांकि अभी बहुत कम services यहां पर दी गई हैं अभी पूरी सेवाएं जारी नहीं हुई है क्योंकि अभी शुरुआत किया गया है.

Sbi Whatsapp Banking चालू कैसे करें ?

India Post Retail Id कि सेवाएं

इस Retail Id से आपको भविष्य में काफी सारी सेवाओं का लाभ मिलने वाला है आप Post Office की सेवाओं बैंक खाता और आधार कार्ड की सेवाओं का आनंद है भविष्य में ले सकेंगे इसलिए जल्द से जल्द इसका रजिस्ट्रेशन जरूर करें.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *