ATM Card कैसे बनते है ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ATM Card कैसे बनते है Company मे Manufacturing, दोस्तों आज हम जानने वाले हैं कि ATM Card कैसे बनते हैं कंपनी के अंदर मे ATM Card को अप्लाई करने की प्रोसेस नहीं बता रहा हूं,

मैं आपको यह बता रहा हूं कि यह जो प्लास्टिक के ATM Card Debit Card ओर Credit Card कंपनी के अंदर बनाए जाते हैं उसका रंग चित्र कैसे बनाए जाते हैं इसके बारे में हम आज चर्चा करेंगे और आपको पूरी जानकारी देंगे तो आइए जानते हैं कि ATM Card कैसे बनते हैं कंपनी के अंदर.

ATM Card कैसे बनते है ?

 दोस्तों ATM Card कैसे बनते हैं इससे पहले हम जानते हैं कि यह ATM Card बनाता कौन है क्या यह ATM Card बैंक बनाता है क्या यह ATM Card नेटवर्क बनाता है या फिर कोई और तो मैं आपको बता दूं कि कार्ड नेटवर्क एटीएम को बनाती है,

जो कि ATM Card बनाने वाली अलग-अलग कुछ फैक्ट्री होती है वहां पर कार्ड बनते हैं लेकिन बैंक और कार्ड नेटवर्क दोनों की देखरेख में इनको बनाया जाता है,

 एक एटीएम कार्ड के अंदर जो डाटा रहता है वह कार्ड नेटवर्क और बैंक का होता है, तो आई अब हम जानते हैं कि एटीएम कार्ड आखिर फैक्ट्री में कैसे बनते हैं,

1 ATM Card कि सबसे पहले Design बनाई जाती है

 दोस्तों सबसे पहले ATM Card आपने देखा होगा कई कलर का रहता है तो सबसे पहले तो कंप्यूटर की मदद से 3D डिजाइन को ओर Color कॉम्बिनेशन बनाया जाता है उसके अंदर कलर को डाला जाता है और जो डिजाइनिंग का काम है वह बैंक खुद इसको बना कर देती है.

2 – अब Manufacturing का काम शुरू होता है

 जिस कलर का एटीएम कार्ड बैंक ने डिजाइन करके दिया है उस कलर को अब बनाया जाता है और Printing Press के ink टैंक मे डाल दिया जाता है, अब जो बहुत सारी सीट जो की प्लास्टिक की बनाई हुई होती हैं उनको मशीन Feed कर दिया जाता है.

ATM Card कैसे बनते है Company मे Manufacturing
ATM Card कैसे बनते है Company मे Manufacturing

अब जो Colors को अभी बनाये थे वो Printing Machine 3D Design को Follow करते हुए प्लास्टिक PVCA (Polyvinyl Chloride Acetate) कि शीट्स पर Printing करना शुरू कर देती है, इसके ऊपर खरोच ओर घर्षन विरोशी परत लगाई जाती है,

Cards को लेज़र मार्क्स, Flat Marks, Rase मार्क्स से Print किया जाता है 

ATM Card बनाने वाली machine एक दिन मे 70 हज़ार ATM Cards को Print कर देती है, Card मेकिंग Company VISA, Rupay, Master Card ये Company कुछ गुप्त ओर अलग अलग Design करती है जिससे सभी Card एक दूसरे से अलग हो.

3 ATM Card बनने के बाद जांच होना

एटीएम कार्ड बन जाने के बाद इसको अच्छे देखा जाता है ओर अल्ट्रावॉयलेट किरणों के चैम्बर से भी देखा जाता है कि ATM कार्ड यह जो प्रिंट हुआ है उसमें कुछ गड़बड़ी या फिर कुछ कमी तो नहीं है, यहाँ पर गुप्त Pattern को ATM Card मे देख सकते है,

ATM Card कैसे बनते है Company मे Manufacturing
ATM Card कैसे बनते है Company मे Manufacturing

 दोस्तों ATM Card बन जाने के बाद उसकी Printing हो जाने के बाद, कार्ड को अलग अलग कर लिया जाता है ओर टेस्ट किया जाता है कि जो ATM Card है उसकी ड्युरेबिलिटी चेक करी जाती है, कार्ड की फ्लैक्सिबिलिटी चेक करी जाती है कहीं कार्ड कमजोर तो नहीं है

4 ATM Card मे EMV लगाना

 कार्ड बन जाने के बाद जो टेस्ट हो जाने के बाद अब बारी आती है एमबी जबकि जो आप एक चिप देखते हैं जो गोल्डन कलर की होती है हमारे सभी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के अंदर ईएमवी चिप कार्ड के अंदर लगाई जाती है,

EMV Chip की मदद से हम Wi-Fi ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं और बिना स्वाइप करें ही हम ट्रांजैक्शन कर सकते हैं हालांकि EMV Chip इसलिए लगाया जाता है कि जो Magnetic Stripe होती है उसको कई बार हैक कर लिया जाता था तो अब इसके बाद Emv chip कार्ड आने शुरू हो गए हैं.

ATM Card कैसे बनते है Company मे Manufacturing
ATM Card कैसे बनते है Company मे Manufacturing

इसके बाद दोस्तों Hologram जो कार्ड नेटवर्क है और जो बैंक का लोगो है उसको लगा दिया जाता है, कार्ड बनने की पूरी प्रक्रिया होने के बाद, Cards को Lot मे जमा कर लिया जाता है,

उसके बाद ज़ब Banks ग्राहक कि जानकारी Company को देती है, तो Card पर Name, Card Number, Expiry date, CVV, ओर Magnetic Stripe मे Bank Account कि जानकारी को Binary मे डाल दिया है,ओर फिर इन Cards को Bank मे भेज दिया है

वैसे एक ATM Card के अंदर कई Parts होते है जैसे

Magnetic Stripe,

EMV Chip,

Card Network का Hologram,

Bank का Logo,

Signature पट्टी,

CVV पट्टी,

Card Number,

Card Holder Name आदि.

ATM मशीन काम कैसे करती है ?

ATM Card मे Magnetic Stripe क्या है ?

 दोस्तों हर एक ATM Card के अंदर एक Magnetic Stripe होती है जिसे काली पट्टी के नाम से जानते हैं हर एक ATM Card के पीछे सबसे ऊपर एक काली पट्टी होती है, उसी काली पट्टी के अंदर आपकी सारी जानकारी होती है,

ATM Card कैसे बनते है ?
Magnetic Stripe

और जब हम कार्ड को स्वाइप करते हैं किसी एटीएम मशीन में तो उसी काली पट्टी से हमारे बैंक की जानकारी पहुंच पाती है मतलब कि उस मैग्नेटिक स्ट्राइप के अंदर उस काली पट्टी के अंदर आपके बैंकिंग की सारी जानकारी इंक्रिप्टेड रूप में बाइनरी लैंग्वेज में होती है.

ATM Card मे EMV Chip क्या है ?

 दोस्तों जो पुराने ATM Card आते थे उनके अंदर यह भी Chip नहीं आती थी, लेकिन अब जो ATM Card आते हैं उन सभी ATM Card के अंदर यह EMV Chip की गोल्डन कलर की होती है जिस प्रकार Sim होती है उसी तरीके से ईएमवी चिप डेबिट कार्ड के अंदर लगी होती है,

ATM Card कैसे बनते है Company मे Manufacturing
Emv chip

पहले जो ATM Card आते थे उन ATM Card की कॉपी बनाई जा सकती थी लेकिन जब से Emv Chip आया है आपके कार्ड की कॉपी या नकल नहीं बनाई जा सकती है,

और Emv Chip के और भी कई फायदे हैं हमें अपने कार्ड को Swipe करने की जरूरत नहीं है और फिर भी हम ट्रांजैक्शन कर सकते हैं हालांकि Wifi ट्रांजैक्शन भी Emv Chip के द्वारा हम कर सकते हैं.

निष्कर्ष

 तो दोस्तों आज हमने जाना कि ATM Card आखिर फैक्ट्री या कंपनी के अंदर कैसे बनते हैं और इनके बारे में आज हमने बहुत सारी जानकारी इकट्ठी करी है तो हमें आशा करता हूं कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी,

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि अधिक से अधिक जानकारी को प्राप्त कर सके और अच्छी अच्छी Topics की जानकारी प्राप्त कर सकें धन्यवाद.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *