Sbi Net Banking का Username ओर Password कैसे बदले ?, How to Forget Username And Password Of State Bank Of India Net Banking, दोस्तों आज हम बात करेंगे Sbi कि Internet Banking के Username ओर Password कि, Internet Banking के Username ओर Password को बदलना सिखाएंगे अपने Mobile से.
Sbi Net Banking का Username कैसे Forgot कैसे करें ?
Sbi Internet Banking का Username Forgot करने कके निम्न steps है –
- Sbi Net Banking Page पर जाए, यहाँ Click करें
- Forgot Username पर Click करें,
- Next पर Click करें,
- CIF Number, Country, Mobile Number डाले, Captcha डाले,
- Submit के ऊपर Click करें.
- आपका Username दिख जायेगा ओर Message आ जायेगा.
E Mandate क्या है ? Registration ओर Cancel कैसे करें
Sbi Net Banking का Password कैसे बदले ?
- Sbi कि Official Website पर जाए,
- Forget Password पर Click करें,
- Next पर Click करें,
- अब Username, Mobile Number डाले, Account Number डाले, Date Of Birth डाले, Country चुने,
- Captcha डाले,
- Submit पर Click करें.
- OTP आएगा OTP को डाले,
- Confirm पर Click करें,
- वेरिफिकेशन करने के लिए 3 विकल्प दिखेगे 1. ATM Card detail, 2. Profile Password, 3. Branch.
- आपको जो विकल्प अच्छा है उसको चुन सकते है,
- ATM या debit Card है तो उसी विकल्प पर क्लिक करें,
- Submit पर Click करें,
- अब Debit Card को Select करें ओर Confirm करें,
- अब आप अपने Card का Detail डाले, जैसे Card Expiry, Card Pin आदि को डाले,
- Captcha डाले ओर Proceed पर Click करें,
- अब थोड़ा सा इंतज़ार करें,
- अब नया Internet Banking का Password बनाये,
- यही Password फिरसे डाले,
- Submit पर Click करें,
- आपका Password सफलतापूर्वक बदल जायेगा.
तो इस तरिके से आप Internet Banking का Password बदल सकते है ओर Username को Forget कर सकते है, अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें बता सकते है,
State Bank Of india कि Internet Banking ओर Password को Forget करना आसान है, जिससे आप आसानी से Debit Card कि मदद से कर सकते है या आप Verification के लिए Profile Password भी डाल सकते है.
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हमने जाना कि sbi कि Internet banking का Username ओर Password कैसे बदल सकते है, अगर आपको कोई दिक्कत आये तो आप हमें Comment मे जरूर बताये जिससे हम आपको ओर अच्छी से अच्छी जानकारी दें सके, ओर हम अपनेआप को सुधार सके.