Aadhar Card Bank खाते से लिंक है या नहीं कैसे देखे, दोस्तों आज हम जानेंगे कि कैसे हम अपना Aadhar Card का और बैंक का Link होने का Status जान सकते हैं,
क्योंकि कई बार हमें मालूम नहीं होता है कि हमारा जो Aadhar Card है वह हमारे बैंक के खाते से लिंक है या नहीं है तो आइए हम एक एक छोटी सी प्रोसेस के जरिए जानेंगे कि हम अपने Aadhar Card को बैंक से लिंक होने का स्टेटस कैसे देख सकते हैं, लेकिन इस प्रक्रिया से पहले आपका Mobile नंबर आपके Aadhar Card से लिंक होना चाहिए,
Aadhar Card खाते से लिंक है या नहीं कैसे देखे ?
- यहाँ Click करे ओर Website पर जाए,
- Aadhar Card नंबर डाले,
- Captcha डाले,
- Send OTP पर Click करें,
- अब OTP डाले जो Mobile पर आया हुआ है, Submit करें,
- आपको Message दिख जायेगा ओर बैंक का नाम भी दिख जायेगा कि किस बैंक से जुडा है.
तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने Aadhar Card का स्टेटस देख सकते हैं कि आपका Aadhar Card आपके बैंक खाते से लिंक है या नहीं है,
और आपका यह बैंक से लिंक कब हुआ और कौन सी बैंक में आपका आधार कार्ड लिंक है और क्या वह अभी चालू है या फिर नहीं है उसका स्टेटस भी आप वहीं पर देख सकते हैं जैसा कि आप फोटो के अंदर देख पा रहे हैं,
Aadhar Card की वेबसाइट पर जाकर आप बहुत सारे काम कर सकते हैं और एक काम आप यह भी कर सकते हैं कि आप अपना बैंक खाता से Aadhar Card का लिंक का स्टेटस भी देख सकते हैं यह भी एक बहुत अच्छी सुविधा है Aadhar Card UIDAI Govt. Of India के द्वारा.
Aadhar Card ओर बैंक Linking Status मे क्या क्या देख सकते है ?
दोस्तों जब आप अपने Aadhar Card को बैंक का लिंक का Status देखते हैं तब वहां पर कई सारी जानकारी और प्रदर्शित होती है जैसे कि
- Aadhar Number,
- Active है या नहीं,
- बैंक से लिंक होने कि Date,
- बैंक का नाम आदि.
तो दोस्तों बैंक और Aadhar Card के लिंक होने के बावजूद यहां पर कई सारी जानकारी और भी दिखाई जाती है.
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमने आज जाना कि हम कैसे अपने Aadhar Card और बैंक खाते का लिंक होने का स्टेटस देख सकते हैं ऑनलाइन घर बैठे और यह काम अपने मोबाइल से ही कर सकते हो,
और आप आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाकर और भी काम कर सकते हो अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक है तो अगर आपका मोबाइल नंबर आपकी आधार कार्ड से लिंक नहीं है,
तो सबसे पहले आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करें और जीमेल आईडी और मोबाइल नंबर कोई जुड़वाये है उसके बाद आप ऑनलाइन सुविधाओं का मजा ले सकते हैं.