Debit Card मे CVV ओर काली पट्टी क्या है ?

Debit Card मे CVV ओर काली पट्टी क्या है ? दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि हमारे डेबिट कार्ड के पीछे जो 3 अंकों का CVV नंबर होता है उसका काम क्या है और वह इतना महत्वपूर्ण क्यों होता है,

और डेबिट कार्ड के पीछे एक और काली पट्टी होती है उस काली पट्टी का क्या उपयोग है और हमारे डेबिट कार्ड में वो काली पट्टी क्यों लगाई जाती है इनके बारे में आज हम आपको जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो आइए जानते हैं कि यह डेबिट कार्ड में क्यों जरूरी होते हैं

Debit Card मे CVV ओर काली पट्टी क्या है ?

दोस्तों सबसे पहले बात करे CVV कि CVV का पूरा नाम Card Verification Value है आम भाषा मे इसको Security Code भी बोलते है, CVV 3 अंको का एक code होता है,

इसकी जरूरत हमें तब पड़ती है ज़ब हम Online Transaction करते है, जब Online Transaction करते है तो कार्ड नंबर, Expiry Date, CVV मांगता है,

जब तक आप अपने कार्ड का CVV नंबर नहीं दोगे तब तक Payment नहीं होता है, या Security कि तीसरी Layer होती है, बिना CVV के आप डेबिट कार्ड से लेन देन या Transaction नहीं कर सकते हो.

Debit Card मे CVV ओर काली पट्टी क्या है ?
Debit card मे CVV क्या है

CVV, डेबिट कार्ड का एक महत्वपूर्ण अंग है, या Security कि परत है, ये डेबिट कार्ड कि तीसरी Layer इसलिए मानी जाती है क्योंकि इसके Leak हो जाने से हमारा डेबिट कार्ड 75% Leak हो जाता है,

आखिरी Security Layer OTP है अगर OTP बता दिया जाए या Leak हो जाए तो आप अपने खाते मे पड़ी राशि को खो सकते है,

इसे पड़े – ATM Card कैसे बनते है ?

Debit Card मे काली पट्टी क्या है ?

 डेबिट कार्ड के पीछे एक काले कलर की सबसे ऊपर एक काले कलर की पट्टी होती है जिसे हम इंग्लिश में ब्लैकस्ट्रैप कहते हैं, इस काली पट्टी के अंदर आपके बैंक अकाउंट या डेबिट कार्ड का डाटा रहता है,

और यह इंक्रिप्शन के रूप में रहता है इसके अंदर इस तरीके से डाटा डाला जाता है कि सिर्फ एटीएम मशीन या फिर इसी तरीके की मशीन ही इस डाटा को पढ़ सकती हैं या डाटा काली पट्टी के अंदर होता है,

Debit Card मे CVV ओर काली पट्टी क्या है ?
Debit Card मे CVV ओर काली पट्टी क्या है ?

 अगर इस काली पट्टी के ऊपर कोई स्क्रैच या फिर यह काली पट्टी खराब हो जाती है तो आपका डेबिट कार्ड काम नहीं करेगा और यह डेबिट कार्ड खराब हो जाएगा,

हालांकि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन आप अभी भी कर सकोगे लेकिन आप एटीएम मशीन के अंदर इस कार्ड का उपयोग नहीं कर सकोगे,

Debit Card मे Chip क्या है ?

दोस्तों Debit Card के Front मे एक Chip लगी होती है जो गोल्डन color कि होती है, ये पुराने Debit Card मे नहीं आती थी, ये अभी के नये Debit Card मे आती है, ये एक Security Chip है बिना इस Chip के Card से पैसे नहीं निकल सकते है,

 दोस्तों जब यह chip हमारे डेबिट कार्ड पर नहीं होती थी तो कई Fraud लोगों ने एटीएम का क्लोन बना लेते थे और लोगों के साथ में फ्रॉड करते थे लेकिन फिर एनपीसीआई ने इस चिप को लगवाना शुरू किया,

Debit Card मे CVV ओर काली पट्टी क्या है ?
Debit Card मे emv chip क्या है ?

 जब तक यह चिप अगर आपके डेबिट कार्ड में नहीं है तो आप पैसे नहीं निकाल सकते हैं एटीएम से, क्योंकि यह एक बहुत महत्वपूर्ण सिक्योरिटी लेयर है,

जो कि हमारे डेबिट कार्ड में लगी होती है इसके अंदर भी कुछ डाटा होता है जो कि आपके डेबिट कार्ड या बैंक अकाउंट का ही होता है.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *