Axis Credit Card मे Work Address कैसे बदले ?, अगर आपके पास एक्सिस बैंक का कोई भी क्रेडिट कार्ड है और उस क्रेडिट कार्ड की लिमिट बहुत कम है तो सबसे पहले आपको अपने वर्क एड्रेस को अपडेट करने की जरूरत पड़ेगी उसके बाद ही आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने का आवेदन दे सकते हैं, सबसे पहले आपको वर्क एड्रेस अपडेट करने की जरूरत होगी अपनी क्रेडिट कार्ड की प्रोफाइल में,
Axis Credit Card मे Work address कैसे देखे ?
वर्क एड्रेस अपडेट करने से पहले आपको यह देखना होगा कि आपके क्रेडिट कार्ड की प्रोफाइल में आखिर पहले से कौन सा वर्क एड्रेस डाला हुआ है, यह वर्क एड्रेस आपने तब डाला होगा जब आपने क्रेडिट कार्ड को अप्लाई किया होगा, उसी समय आपने इस एड्रेस को डाला होगा, लेकिन आपको इसके बारे में जानकारी नहीं होगी तो इस वर्क एड्रेस को देखने के लिए आपको यह स्टेप करने पड़ेंगे,
- सबसे पहले Axis क्रेडिट कार्ड के dashboard मे जाये,
- Control Center पर क्लिक करें,
- Block and Replace पर क्लिक करें,
- अब आपको दाए तरफ स्क्रॉल करना होगा,
- अब आपको अपना Work Address दिखाई देगा
इस तरिके से आप अपने Axis क्रेडिट कार्ड के work address को देख सकेगे,
पढ़े – Axis Bank Cashback Credit Card: एक्सिस बैंक ने लॉन्च किया नया कैशबैक क्रेडिट कार्ड 7% का कैशबैक
Axis क्रेडिट कार्ड मे Work Address कैसे बदले ?
Axis Credit Card मे work address आप 2 तारीको से बदल सकते हैं –
- Axis कस्टमर card को कॉल करके,
- ओर Axis Bank को Mail करके
Axis Customer care को कॉल करके Work Address कैसे बदले ?
सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करना होगा और वहां पर एक्सिस बैंक का bot बात करेगा उसे bot से आपको कहना होगा “क्रेडिट कार्ड एजेंट से बात कर दीजिए” वो bot आपको Credit Card मेनू से जोड़ देगा ओर आपको 9 दबा देना हैं तो आपकी बात axis Customer से हों जाएगी,
अब आपको एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर से वर्क एड्रेस अपडेट करने के बारे में बोलना होगा, कस्टमर केयर आपसे वेरिफिकेशन के तौर पर आपका नाम और कार्ड की आखिरी चार अंक पूछेगा, कस्टमर केयर उसके बाद आपसे आपका नया एड्रेस भी पूछेगा और साथ में पुराना एड्रेस भी, जैसे ही आप दोनों एड्रेस बता दोगे तो आपका जो वर्क एड्रेस है वह बदल जाएगा.
Axis Bank को Mail करके Work Address कैसे बदले ?
एक्सिस बैंक को मेल करने के लिए आपको एक्सिस बैंक का मोबाइल ऐप को सबसे पहले ओपन करना होगा और मैंन्यू पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको services and support का एक विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा, अब support पर क्लिक करेंगे, अब Support by Email पर क्लिक करें, अब 4-5 जगह पर आपको विकल्प चुनना होगा, ओर मैसेज मे अपना नया address लिखना होगा, Submit करते ही कुछ दिनों मे Work address बदल जायेगा.
तो इस तरीके से आप अपने एक्सिस बैंक की क्रेडिट कार्ड की प्रोफाइल में अपने वर्क एड्रेस को अपडेट करवा सकते हैं, और उसके बाद एक्सिस बैंक को मेल करके आप अपने डॉक्यूमेंट के साथ में सैलरी स्लिप अटैच करके आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ा सकते हैं
निष्कर्ष
और इस तरीके से आप अपने एक्सिस बैंक की क्रेडिट कार्ड की प्रोफाइल में अपना work address है उसको बदलवा सकते हैं और आसानी ओर Credit लिमिट बड़वा सकते हैं, अगर कोई समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं हम आपकी पूरी सहायता अवश्य करेंगे.