icici Coral Rupay Credit Card, आइसीआइसीआइ बैंक अपने सभी कस्टमर को जिनके पास पहले से आइसीआइसीआइ बैंक का कोई क्रेडिट कार्ड मौजूद है तो इस कार्ड के बेस पर नया प्री अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड दे रहा है जोकि coral rupay credit कार्ड है,
अगर आइसीआइसीआइ बैंक का कोरल रुपए क्रेडिट कार्ड लेना है तो अप्लाई कर सकते हैं लेकिन आइसीआइसीआइ बैंक का कोई क्रेडिट कार्ड पहले से मौजूद है तो अलग से आपको अप्लाई करने की कोई जरूरत नहीं है प्री अप्रूव्ड ही यह क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा,
icici coral credit card Pre Approved offer
आइसीआइसीआइ बैंक कोरल क्रेडिट कार्ड प्री अप्रूव्ड लेने के लिए आपको सबसे पहले आईमोबाइल ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा और जो कार्ड आपके पास मौजूद है उसी कि लिमिट नए card से साझा कि जाएगी,
1 – imobile app खोले
2 – MyCards पर क्लिक करे,
3 – Pre approved के विकल्प पर क्लिक करे,
4 – Coral card को चुने और नीचे tick पर क्लिक करे और,
5 – Get card पर क्लिक करे, आपको card मिल जायेगा.
How to Track Coral Credit Card ?
कोरल क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट हो जाने के बाद आपको एसएमएस भी आ जाएगा और जैसे ही क्रेडिट कार्ड का पिकअप हो जाएगा तो आपको कोरियर का डिटेल मिल जाएगा, और वहां से भी ट्रैक कर सकते हैं अगर वहां का डिटेल नहीं मिला है तो आईमोबाइल ऐप से भी ट्रैक किया जा सकता है
- Imobile खोले,
- नीचे दाए तरफ Services के विकल्प पर क्लिक करे,
- Check Status पर क्लिक करे,
- Track deliveries पर क्लिक करे,
अब card चुने और submit करे,
अब आपको जानकारी दिखाई देगी, आपको AWB मिलेगा और कूरियर जानकारी मिलेगी, वहां से Track कर सकते है.आपको आपका Credit card 4 से 6 दिनों मे मिल जायेगा, इससे अधिक समय नहीं लगेगा.
- icici Coral Rupay Credit Card Received
- IDFC FIRST MILLENIA : ऐसे मिलेगा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मिलेनिआ क्रेडिट कार्ड वो भी लाइफटाइम फ्री
- Axis Bank Cashback Credit Card: एक्सिस बैंक ने लॉन्च किया नया कैशबैक क्रेडिट कार्ड 7% का कैशबैक
- क्या IDFC Bank में खाता खुलवाने से IDFC Millenia क्रेडिट कार्ड मिलेगा ?