Aadhar Card को NPCI से लिंक कैसे करें ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Aadhar Card को NPCI से लिंक कैसे करें, How to Link Aadhar Card With NPCI, दोस्तों Aadhar card को NPCI से लिंक करना अनिवार्य हो गया है, NPCI से लिंक करने से जो सरकारी योजनाओं होती है, उनका लाभ सीधे हमारे bank खाते मे प्राप्त हो जाता है,

तो आज हम बात करेंगे कि Aadhar Card को NPCI से लिंक कैसे करेंगे, aadhar Card को NPCI से लिंक करना बहुत आसान है आइये जानते है Step By Steps.

Aadhar Card को NPCI से लिंक कैसे करें ?

 दोस्तों Aadhar Card को NPCI से लिंक करने से पहले आपको अपने Aadhar Card को अपने बैंक खाते से लिंक करना होगा, मैं आपको State Bank Of India के खाते से घर बैठे ऑनलाइन Aadhar Card को लिंक करने की प्रोसेस बताने वाला हूं,

Aadhar Card को NPCI से लिंक कैसे करें ?
Aadhar Card को NPCI से लिंक कैसे करें ?

 जब आपका Aadhar Card आपके बैंक खाते से लिंक हो जाएगा तब आपका Aadhar Card आपके NPCI से भी लिंक हो जायेगा, मे आपको Sbi खाते के अंदर Online Aadhar Card को खाते से लिंक करके बताउगा.

जब आप Aadhar Card Linking Status देखेंगे तो वहां पर NPCI Status भी बताता है, जैसे ही आपका Aadhar Card आपके bank खाते से लिंक होता है वैसे ही आपका Bank आपके Aadhar Card को NPCI से लिंक कर देता है,

 तो अब आइए जानते हैं कि हम अपने बैंक खाते से आधार कार्ड को कैसे लिंक करेंगे स्टेट बैंक खाते के अंदर आइये जानते है.

Aadhar Card को Bank खाते से लिंक कैसे करे Online

दोस्तों वैसे तो Sbi ने सभी तरीको को हटा दिया है लेकिन एक तरिके से आप Aadhar Card को Bank खाते से लिंक कर सकते हो वो है ATM Machine,

Aadhar Card को NPCI से लिंक कैसे करें ?
Aadhar Card को NPCI से लिंक कैसे करें ?

दोस्तों आप Aadhar Card को ATM Machine से लिंक कर सकते है उसके लिए आपके पास Debit Card होना चाहिए.

  • ATM Machine मे जाए,
  • Debit Card Card डाले,
  • Pin डाले,
  • Registration पर Click करे,
  • Aadhar Registration पर Click करे,
  • Registration पर Click करे,
  • Aadhar Card का नंबर डाले,
  • Correct पर क्लिक करे,
  • फिरसे Aadhar Card नंबर डाले,
  • Correct पर क्लिक करे,
  • Account Type Select करे,
  • Continue करे,
  • Successful का सन्देश आ जायेगा.

तो इस तरीके से आप अपने आधार कार्ड को अपने बैंक के खाते से लिंक कर सकते हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अंदर और आप किसी और बैंक में खाता है तो आप अपनी बैंक ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं,

या फिर ऑनलाइन अगर लिंक होने की फैसिलिटी है तो बैंक या फिर आपका जहां पर खाता है उसी बैंक की Website पर चेक कर सकते हैं.

 जैसे ही आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक हो जाए उसके बाद आप आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाकर आधार लिंकिंग स्टेटस को चेक कर सकते हैं,

और वहीं पर आपको NPCI का ऑप्शन भी दिख जाएगा मतलब कि आधार कार्ड किस बैंक से लिंक है और NPCI का STATUS भी आप देख सकते हैं

Conclusion

तो दोस्तों हमने जाना कि हम NPCI से अपने Aadhar Card को कैसे लिंक कर सकते हैं और अपने बैंक खाते से NPCI या अपने बैंक खाते से Aadhar Card को कैसे लिंक कर सकते हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अंदर,

और अगर फिर भी अगर आपका कोई समस्या आए तो अपना कमेंट में बता सकते हैं या फिर आपका Aadhar Card लिंक ना हो तो आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं,

हाल ही मे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे काफी सारे फीचर्स को हटा दिया है हाल ही में ऑनलाइन बैंकिंग से.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *