अडानी वन आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड डिटेल | Adani One Icici Credit Card

Bank Sahayta
3 Min Read

आइसीआइसीआइ बैंक ने अडानी ग्रुप के साथ में पार्टनरशिप करके यहां पर 2 को बांडेड क्रेडिट कार्ड लांच किए हैं अडानी आइसीआइसीआइ बैंक क्रेडिट कार्ड, आइये जानते हैं इन दोनों क्रेडिट कार्ड के फीचर्स के बारे में वेलकम बेनिफिट्स, एनुअल फीस, सारी जानकारी आपको नीचे दी गई है 

Adani icici New Credit Card

आइसीआइसीआइ बैंक में अडानी ग्रुप के साथ मिलकर 2 क्रेडिट कार्ड लांच किए हैं जिनके नाम है Adani One Icici Bank Platinum Credit Card और Adani One icici Bank Signature क्रेडिट कार्ड, आइये इन दोनों क्रेडिट कार्ड पर हमें क्या क्या features मिलते हैं आइये जाने,

icicic Credit Card News –

Adani Icici Bank One Credit Cards

Adani One Icici Credit Card
FeaturesAdani One PlatinumAdani One Signature
Joining Fees750+ Tax5000+ Taxes
Annual Fees750+ Tax5000 + Taxes
Welcome Voucher5000₹9000₹
Cashback3% Reward Point7% Reward Point on adani Platforms (airport etc)
Reward (2)1% On Other (fuel, rent) and 0.5% on utility and insurance1.5% on Other (rent pay) etc. And 0.5% on utility and insurance.
Airport Lounge Access8 Domestic16 Domestic
Movie ticketBuy One Ticket Get Upto 100 on Second TicketBuy One Ticket Get upto 500₹ on Second ticket
Annual Fees Waive OffSpend 3 Lakh on Calendar YearSpend 6 lakh on Calendar Year
Fuel Surcharge Waiver1%1% Fuel
More DetailMore detailMore Detail
Adani One Icici Credit Card

आइसीआइसीआइ बैंक ने जो अडानी ग्रुप के साथ मिलकर जो क्रेडिट कार्ड लांच किए हैं हालांकि उनके सिगनेचर क्रेडिट कार्ड की फीस बहुत ज्यादा है, लेकिन जो हमें प्लेटटिनम क्रेडिट कार्ड देखने को मिलता है उसकी फीस हमें ठीक-ठाक देखने को मिलती है, वही हमें कुछ प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे कि कहीं अडानी के मॉल में या अडानी प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग करते वक्त हमें ट्रॉली या फिर कर पार्किंग जैसे प्रीमियम फीचर देखने को भी मिल जाते हैं.

Adani One Icici Credit Card Apply कैसे करें ?

Adani One Icici Credit Card apply करने के लिए आपको ऊपर link दिया गया हैं, यहाँ क्लिक करें और सीधे apply कर link पर जाए, अपना मोबाइल नंबर डालेंगे, और अपनी सारी जानकारी डालेंगे, Video Kyc करेंगे आपको पता लग जायेगा अगर आप Eligible होंगे तो आपको कार्ड मिल जायेगा, adani one कि वेबसाइट से जोकि आपको ऊपर link दिया गया हैं वही से apply कर पाएंगे.

और कार्ड आपका तुरंत activate हो जायेगा कुछ दिनों आपको Deliver कर दिया जायेगा.

Adani One Icici Credit Card
Follow:
Bank Sahayta - बैंकिंग कि हर जानकारी आप तक
Leave a Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *