ATM QR Code UPI Withdrawal, एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए हमें पहले के समय में डेबिट कार्ड की आवश्यकता होती थी लेकिन अब अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है और आप एटीएम मशीन में पहुंच चुके हैं तो आपको डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं है पैसे निकालने के लिए,
क्योंकि अब, सभी एटीएम मशीन के अंदर एक नया फीचर आया है जिससे आप जिस तरीके से आप कहीं शॉपिंग करते हैं, या QR कोड से आप स्कैन करके पेमेंट करते हैं, उसी प्रकार आप एटीएम मशीन में QR कोड को स्कैन करके भी पैसे निकाल सकते हैं बिना डेबिट कार्ड के,
बिना डेबिट कार्ड के एटीएम मशीन द्वारा पैसे निकालने के लिए आपको एटीएम मशीन में क्यूआर कोड यूपीआई का एक ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करना है, आपको जितना पैसा निकालना है उतना अमाउंट डालना होगा, उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक QR कोड जनरेट होता है एटीएम मशीन में,
अब आपको अपने फोन पर गूगल पर पेटीएम या किसी भी यूपीआई एप द्वारा उसकी QR code को अपने फोन से स्कैन करना है, स्कैन करने के बाद जैसे ही आप पेमेंट करोगे अपने यूपीआई एप द्वारा, वैसे ही एटीएम आपका पैसा निकाल कर देगा.
बिना डेबिट कार्ड एटीएम द्वारा QR Code स्कैन करके निकलेंगे पैसे
- सबसे पहले आप किसी भी एटीएम मशीन में जाए,
- QR Code Upi पर क्लिक करें और,
- Amount डाले जितना पैसा निकालना हैं,
- अब फ़ोनपे, गूगलपे, paytm आदि किसी भी app से उस QR code को स्कैन करें और Payment पूरा करें,
- एटीएम मशीन आपको पैसे निकालकर दें देगा.