Axis Bank AMAZE Savings Account | Zero Balance Account Axis Bank, Axis Bank ने अपना नया Savings Account लॉन्च किया था जिसका नाम है Axis Bank Amaze Savings Account, जो की एक Zero बैलेंस खाता है, लेकिन वही इस खाते को खोलने के लिए आपको Subscription लेना पड़ेगा, आइये विस्तार से जानते है Axis Bank AMAZE Savings Account के बारे.
Axis Bank AMAZE Savings Account Features
1 – यह एक Zero बैलेंस खाता है,
2 – इस खाते को खोलने से पहले आपको 2200₹ का Subscription लेना पड़ेगा 1 साल के लिए,
3 – खाता खोलने से पहले आपको 5,000₹ का funding करना पड़ेगा,
4 – इस खाते में कोई भी बैलेंस मेन्टेन करने की जरूरत नहीं हैं,
5 – इसमें 3 महीने की Amazon Prime membership मिलेगी 599₹
6 – e debit Card मिलेगा
7 – ATM withdrawal पर कोई charges नहीं है,
8 – इस खाते और आपको 1 साल में 11,000 का benefits मिलेंगे, 5,999 की welcome बेनिफिट दिए जायेगे,
9 – खाता चालू के बाद 3 महीने के अंदर Debit card ट्रांसक्शन करने पर आपको 3 महीनो का free Amazon Prime Membership मिलेगा, 599₹
10 – खाता खुलने के 30 दिन बाद जैसे ही आप Card से पहला transaction करते हैं तो आपको 4000 ₹ की वैल्यू का Movie Tickets दिए जायेगे, आपको 10 movie tickets मिलेंगे, जिसको आप 5 महीनो के अंदर तक वैलिडिटी मिलेगी.
11 – 500₹ का Free Swiggy Dine Voucher मिलेगा और Free Swiggy One Membership 3 महीनो के लिए मिलेगी.
12 – आपको 500₹ का UBER Rides Voucher भी मिलता है,
13 – आपको Virtual Debit Card और फिजिकल debit card दोनों मिलेंगे,
14 – Personal Insurance Cover – 5 लाख, Air Accident Cover – 1 करोड़, purchase Protection cover – 50,000, Loss Of Baggage – 500 $
15 – debit card पर कोई Annual Fees और Joining fees नहीं देना होगा Free
16 – Unlimited Cheque Free
17 – All Transaction Free (withdrawal+online)
18 – Markup 3.5%
जिनको जरूरत से Transaction करना है वे ही इस खाते को खुलवाये, ATM withdrawal, ऑनलाइन Transaction ज्यादा है, उनके लिए ये खाता best है, cheque आदि सब free है, लेकिन ध्यान दें आपको इस खाते को चलाने के लिए आपको एक Subscriptions Fees देनी पड़ेगी.