Axis Bank Branch Change कैसे करें ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Axis Bank में Account Open करने के बाद कितने दिनों में ब्रांच बदल सकते हैं | Axis Bank Branch Change, अगर आपने भी Axis Bank में अपना Savings Account Open कराया हैं ओर अभी आप Axis Bank Branch Change करना चाहते हैं तो आपको ध्यान देना होगा कि Axis Bank ब्रांच आप तभी बदल सकते हैं ज़ब ज़ब आपका account कम से कम 1 महीने पुराना हो,

Axis Bank में हमें Minimum Account Balance रखना पड़ता हैं, कुछ ना कुछ balance रखना पड़ता हैं, इसीलिए हम अपने खाते को ऐसे branch में ट्रांसफर करना चाहते हैं जहाँ पर कम balance ही रखना पड़े,

लेकिन ये Axis Bank Branch आप तभी बदल सकते हैं तब आपका खाता कम से कम 20 दिन पुराना हो, तभी हम ऑनलाइन Axis Bank Branch बदल सकते हैं.

Axis Bank Branch Change कब कर सकते हैं ?

अगर आप भी Balance कि वजह से Axis Bank का Branch बदलना चाहते हैं तो तो 1 महीना इंतज़ार करें उसके बाद आप

  • Axis Bank App में लॉगिन करके,
  • Services में जाकर,
  • Branch को search करके
  • Change Home branch पर click करके,
  • अपना Branch बदल सकते हैं.

Rupay Credit Card को Upi से लिंक कैसे करे ?

Axis Bank Branch Change

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *