अगर आप बैंक ब्रांच के द्वारा स्टेटमेंट पाना चाहते हैं और स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन देना चाहते हैं तो आईए जानते हैं कि कैसे हम ब्रांच में जाकर बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेगे, हालांकि आज के समय में एप्लीकेशन लिख करके कौन ही स्टेटमेंट मंगवाता होगा हालांकि हम आपको यह भी बताएंगे कि कैसे हम ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से, एसएमएस के माध्यम से या फिर मोबाइल पर कॉल करके हम कैसे स्टेटमेंट अपने फोन पर ही प्राप्त कर सकते हैं और देख सकते हैं,
बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें 2024
सेवा में,
श्री मान ब्रांच मैनेजर
(बैंक का नाम व पता लिखें)
विषय – बैंक स्टेटमेंट मांगवाने हेतु आवेदन,
महानुभाव,
सविनय नम्र निवेदन हैं कि आपके ब्रांच में मेरा एक बचत खाता हैं जिसका खाता नंबर है xxxx (इसकी जगह अपना खाता नंबर डाले), इस खाते का मुझे पिछले 6 महीनो का स्टेटमेंट चाहिए हैं, कृपया आपसे निवेदन हैं मुझे मेरे बचत खाते का स्टेटमेंट निकालने कि कृपा करें.
धन्यवाद
Date – खाता धारक का नाम –
ब्रांच का नाम –
हस्ताक्षर या अंगूठा लगाए
इस तरिके से आप अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकालने का आवेदन बैंक ब्रांच में दें सकते हैं,
नेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?
नेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर अपने यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए आपको लॉगिन करना पड़ेगा, अब अलग-अलग बैंकों की नेट बैंकिंग के अंदर अलग-अलग जगह पर फीचर्स रहते हैं विकल्प रहते हैं, आपको मिनी स्टेटमेंट या स्टेटमेंट जहां भी दिखाई दे वहां पर क्लिक करके और जितने महीने का स्टेटमेंट चाहिए उतने समय को चुनना होगा और आप आसानी से नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने बैंक स्टेटमेंट निकाल पाएंगे.
कॉल के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?
कॉल करके बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको बैंक की कस्टमर केयर नंबर पर फोन करना होगा अलग-अलग बैंको के कस्टमर केयर का नंबर अलग-अलग रहता है इसलिए जिस भी बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करना हो उसका नंबर आप गूगल पर सर्च कर लें उसके बाद उसी नंबर पर फोन लगाए और आपको ध्यान देना होगा कि बैंकिंग का विकल्प चुनना है उसके बाद आपको फैमिली स्टेटमेंट का विकल्प आपको चुनना होगा,
Sms के माध्यम बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले ?
Sms के माध्यम से बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको बैंक को sms करना होगा, अब अलग अलग बैंको के अलग अलग Sms नंबर रहते हैं जैसे sbi का अलग, बैंक ऑफ़ बड़ोदा का अलग आदि आदि, आपको आप सिर्फ मिस कॉल लगाकर भी स्टेटमेंट मंगवा सकते हैं.
- Axis Credit Card मे Work Address कैसे बदले ?
- Cibil Profile को कैसे सुधारे ? | Cibil me email/Dob ko Update kaise kare
- Sbi खाते में ऑनलाइन Address कैसे बदले ? | How to Change Address in Sbi Account
- बागेश्वर धाम कि आने वाली कथाएँ और दिव्य दरवार Live Updates 2024 | Bageshwar Dham Katha List
बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?
बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको आप नेट बैंकिंग, Sms, कॉल करके आप बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं ऑनलाइन ही.
नेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?
नेट बैंकिंग के माध्यम से स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको बैंक कि नेट बैंकिंग को ऑनलाइन ही लॉगिन करके करके स्टेटमेंट date के हिसाब से निकाल सकते हैं.