Best 3 Sbi Credit Cards, दोस्तों आज हम State Bank के 3 सबजे जबरजस्त credit card के बारे में आपको बताने वाले है, इन Credit Cards के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है, आपकी हर एक जरूरत के लिए एक credit Card है,
अगर आप Shopping करते हैं तो उसके लिए एक अलग card है, ऐसे ही sbi के भी बहुत सारे Credit Cards है जिनमे से हम सिर्फ 3 Cards के बारे में बात करने वाले हैं और उनके फीचर्स, fees की सारी जानकारी देने वाले है.
Best 3 Sbi Credit Cards
ये रहे कुछ Sbi के 3 सबसे अच्छे से Credit Cards जोकि निम्न हैं – Sbi Cashback, Sbi Simply Save, Sbi Simply Click Credit Card.
1 – Sbi Cashback Credit Card
Annual Fees – 1st Year fees
Joining Fees – 999₹
सभी ऑनलाइन Platform पर 5% का कैशबैक (महीने में 5 हज़ार तक)
Annual Fees माफ – 2 लाख खर्चेने पर
Wallet Load करने पर, Rent पेमेंट पर, Fuel Spends पर, Merchant Emi, School, Education, Jewelry पर, insurance, railway पर कोई कैशबैक नहीं मिलेगा.
कोई Airport Lounge Access नहीं,
Fuel Surcharge 1% दिया जायेगा.
इसे पढ़े – Sbi Cashback Vs HDFC Millennia Credit Card 2023
2 – Sbi Simply Save Credit Card
Joining Fees – 499₹
Annual Fees – 499₹
Joining Fees माफ – 60 दिनों में 2000 खर्च ने पर आपकी Joining fees माफ़ ओ जाएगी, मतलब 2000 reward point मिल जायेगे और आपकी Joining Fees माफ़ हो जाएगी.
Annual Fees माफ़ – पहले साल की annual fees आपको भरनी पड़ेगी लेकिन दूसरे साल की Annual Fees आपकी माफ़ हो जाएगी अगर आप 1 लाख का खर्चा कर लेते हैं credit card से.
10x reward point – Dining, Movies Grocery, departmental Store पर आपको 1.6% का कैशबैक
150₹ खर्चेने पर आपको 10 Reward point मिलेंगे
1% Fuel Surcharge Waive ऑफ है,
इस card में आप Add on Card ले सकते हैं.
3 – Sbi Simply Click Credit Card
Annual Fees – 499₹
Joining Fees – 499₹
अगर आप इन Brand पर से शॉपिंग करते हैं तो 2.5% का कैशबैक मिलेगा,- Apollon24*7, Book My Show, Cleartrip, Dominos, Easydinner, Myntra, Yatra Netmeds. अगर आप इन ब्रांड्स पर से कुछ Shopping करते हैं तो 10X Reward point मिलेंगे, 100 ₹ खर्च करने पर 10 गुना Reward point मिलते हैं, अर्थात 100₹ खर्च पर 2.5₹ कैशबैक मिलेगा,
और अगर इन brand के अलावा कहीं पर भी shopping करते हैं तो आपको 5x reward point मिलेंगे, 100₹ खर्च पर 5 point मतलब 1₹ और 25 पैसा मिलेगा.
अब नई कंडीशन के अनुसार आप अब 1 महीने में 10 हज़ार reward point ही कमा सकते हो, मतलब 2500 ₹ का कैशबैक ले सकते हैं.
अब इस Credit Card से किसी भी वॉलेट में पैसे डालने पर कुछ नहीं मिलेगा.
Joining Fees – Joining Fees आपकी माफ़ हो जाएगी, आपको 500₹ का Amazon पर Gift Cards दे दिया जायेगा, और Annual Fees भी तब माफ़ होंगी ज़ब आप 1 लाख का खर्चा कर लेंगे 1 साल में इस Card से.
और अगर साल में 2 लाख खर्च कर लेते हैं तो आपको 2 वॉचर मिलेंगे Cleartrip के.
1% Fuel Charge waive ऑफ मिलेगा, महीने में 100₹ का ही Waive ऑफ होगा.
Add on Card आप ले सकते हैं अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए
Sbi Credit Card Limit Increase Offer 2024
- IDFC FIRST MILLENIA : ऐसे मिलेगा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मिलेनिआ क्रेडिट कार्ड वो भी लाइफटाइम फ्री
- Axis Bank Cashback Credit Card: एक्सिस बैंक ने लॉन्च किया नया कैशबैक क्रेडिट कार्ड 7% का कैशबैक
- क्या IDFC Bank में खाता खुलवाने से IDFC Millenia क्रेडिट कार्ड मिलेगा ?
- अडानी वन आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड डिटेल | Adani One Icici Credit Card