bob aadhar seeding: बैंक ऑफ बड़ोदा में आधार सीडिंग कैसे करें, दोस्तों आज हम आपको बैंक ऑफ़ बड़ोदा खाते में Aadhar card को कैसे लिंक या सीडिंग करवाना उसके बारे में जानकारी देने वाले है, आईए जानते हैं कि अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा खाता में कैसे आधार कार्ड लिंक करना है,
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में तीन विकल्प में मिलते हैं जब हम अपना आधार कार्ड लिंक करवाते हैं, अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खाते में पहले विकल्प में अगर आप क्लिक करोगे तो आपको बताया जाएगा कि अगर आप सबसे पहले वाला विकल्प चुनते हैं तो सिर्फ AEPS के लिए आप उपयोग कर सकोगे अपने अकाउंट को, अगर दूसरे विकल्प के अंदर दूसरे विकल्प यह कहता है कि अगर आप अपने खाते में आधार कार्ड को सीड करवाते हैं तो डीबीटी और AEPS दोनों विकल्प आपको एक ही विकल्प में आपको देखने को मिल जाएंगे, और अगर तीसरे विकल्प पर क्लिक करोगे तो आपको सिर्फ आधार कार्ड लिंक होगा आप ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे, तो आपको दूसरे विकल्प पर क्लिक कर करके ही अपने आधार कार्ड को सेट करना है.
Bob Aadhar Seeding कैसे करें?
- Bob world में लॉगिन करे,
- My Bob में Service Request पर click
- नीचे स्क्रॉल करे,
- आधार update के ऊपर click करे,
- Information जरूर पढ़े,
- अपना Account Select करे,
- Aadhar Seeding Type में 3 प्रकार से Seed कर सकते हैं, पहले में AEPS, दूसरे में DBT और Aeps और तीसरे में नॉन ट्रांसक्शन के लिए,
- आपको दूसरे वाले पर click करे,
- अब नीचे Aadhar card नंबर डाले,
- दोबारा aadhar card नंबर डाले,
- I Accept पर टिक करें,
- Generate OTP पर click करें,
- अब OTP डाले,
- और Confirm पर click करें
- आपके बैंक Of Baroda मaccount में Aadhar Seeding हो जायेगा.
इस तरिके से आप अपने बैंक ऑफ़ बड़ोदा खाते में Aadhar card को लिंक करवा सकेगे, आपको Aadhar Card लिंक करते समय दूसरे वाले विकल्प पर click करके करना होगा जिससे DBT और AEPS का Activation हो आपके Bob खाते में.
इसे पढ़े – Top 20 Best Credit Card For 2024