हालांकि आज के समय कौन ही एटीएम मशीन से Cash निकालता होगा, लेकिन फिर भी हमें कई बार ATM मशीन से पैसे निकालने होते हैं, अगर आप भी एटीएम से अधिक कैश निकालते है तो आपको ये Article जरूर पड़ना चाहिए,
कई बार लाखो रूपये कैश कि जरूरत पड़ जाती हैं, और ऐसे स्तिथि बन जाती हैं कि बैंक बंद रहता हैं तो हमारे पास किस बैंक का Debit Card हो जिससे हम 1 लाख कैश निकाल सके Debit Card से,
Cash Withdrawal के लिए सबसे अच्छा Debit Card कौन सा है ?
आज के समय में बैंको ने अपने debit Card पर लिमिट लगा दीं है, आप अपने debit card से 1 दिन में 5 बार ही फ्री में पैसे निकाल सकते हैं, उसके बाद Charges लगने शुरू हो जायेगे, लेकिन कुछ चुनिंदा बैंको ने अपने ऐसे Debit Card जारी किये हैं जिससे आप Unlimited Transaction कर कर सकते हैं, बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के, बस कुछ लिमिट लगाई जाती हैं,
आइये जानते कुछ ऐसे debit card के बारे में जिनसे आप Unlimited Transaction कर सकते हैं,
- IDFC First Bank Debit Card – Visa Platinum
- IDFC FIRST BANK – Classic Debit Card
♦️ Free Annul Fees | ♦️ Free Joining Fee | ♦️ Free Issuance, Renewal, Replacement | ♦️Free Decline charges ins. Ba. | ♦️ Free Unlimited Transaction Any ATM – (1&2 लाख) |