सिबिल: क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भरने के बाद भी सिबिल ख़राब है क्या करें ?

Bank Sahayta
3 Min Read
सिबिल ख़राब है क्या करें

क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भरने के बाद भी सिबिल ख़राब है क्या करें ? में क्रेडिट कार्ड काबिल समय पर भर रहा हूं लेकिन फिर भी मेरा सिविल स्कोर खराब है मैं क्या करूं, सबसे पहले एक गहरी सांस लें और चिंता करना छोड़ दें और अपने मन से ये हटा दें कि आपका सिविल स्कोर खराब है, हम आपके साथ सभी प्रकार की जानकारी सांझ करेंगे, अब जरा अपनी सिविल रिपोर्ट को गौर से देखें और इसके ऊपर जांच पड़ताल करें कि आप क्या गलती कर रहे हैं,

अगर आप समय पर बिल का भुगतान कर रहे हैं लेकिन फिर भी सिविल खराब है तो कुछ इन बिंदुओं की जांच करें

  • कहीं आपने बार बार क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए आवेदन तो नहीं किया है ? बार बार inquiry तो नहीं गई है?
  • क्या कोई पुराना लोंन default तो नहीं है ?
  • क्या आपने कोई पुरानी emi का पेमेंट करना भूल तो नहीं गए?
  • कहीं आपके रिपोर्ट में 90 से ऊपर inquiry तो नहीं है ?
  • कहीं आपके सिबिल रिपोर्ट में कई सारे क्रेडिट कार्ड या लोन तो नहीं चल रहे हैं?
  • ऐसा तो नहीं कि आपने कम समय के लिए emi बनवाई हो, जैसे 3 महीने के लिए आदि, और आप सोच रहे हैं कि सिबिल नहीं बढ़ रहा,
सिबिल ख़राब है क्या करें
सिबिल ख़राब है क्या करें

अपनी सिविल रिपोर्ट में इन सब बिंदुओं की जांच करें कहीं यह गलतियां तो आप नहीं कर रहे हैं, अगर इस तरीके की कोई गलती आप नहीं कर रहे हैं और फिर भी आपके सिविल स्कोर नहीं बढ़ रहा है तो आपको सिविल को रिपोर्ट करने की जरूरत है,

मिलता जुलता – समय पर ईएमआई जा रही है लेकिन सिबिल में सैटल दिखा रहा है
समय पर ईएमआई जा रही है लेकिन सिबिल में सैटल दिखा रहा है

सिबिल को सुधारने के लिए कुछ इन बिन्दुओ पर भी प्रकाश डाले :

  • emi को लम्बे समय के लिए बनवाए,
  • अपने सभी क्रेडिट Cards में एक ही Address को updated रखे,
  • बार-बार किसी क्रेडिट कार्ड के लिए यह लोन के लिए अप्लाई ना करें,
  • सिबिल स्कोर बनाने के लिए थोड़ा समय दें, आपका सिविल एकदम से नहीं बन जाएगा, एकदम से आपका सिविल 800 से ऊपर नहीं जाएगा,
  • हमेशा अपने total लिमिट में से 30% से अधिक खर्च ना करें,

इन बिंदुओ का ध्यान रखे, आपका सिबिल स्कोर धीरे धीरे बढ़ने लगेगा, सिबिल स्कोर कोई व्यक्ति नहीं बढ़ाता हैं, सिस्टम के द्वारा आपका सिबिल बढ़ाया जाता है, अलगोरिथम काम करती है, अगर आपका कोई भी प्रश्न है तो हमें जरूर बताये, हम आपकी सहायता के लिए तत्पर उपलब्ध है.

Banking कि सारी News यहाँ से पढ़े

Follow:
Bank Sahayta - बैंकिंग कि हर जानकारी आप तक
Leave a Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *