Consolidated charges in axis bank in hindi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Consolidated charges in axis bank in hindi, हम आपको बता दे कि अगर आपका खाता एक्सिस बैंक में है तो कुछ दिनों पहले एक्सिस बैंक में अकाउंट रखने वाले अकाउंट होल्डर नहीं इस बात की शिकायत की थी कि बैंक बेवजह consolidated charges अधिक काट रहा है और कई अकाउंट होल्डर का  कहना है कि बैंक हर एक दो या तीन महीने में इस प्रकार के चार्ज कट रही है,

जिसके कारण इस बैंक के खाताधारक काफी परेशान है और एक खाताधारक ने तो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है कि उसके बैंक से ₹5000 हजार रुपए की  Consolidated charges के अब आपके मन में  सवाल आएगा कि consolidated charges क्या होता है और बैंक आखिर में इस प्रकार के चार्ज को कटता क्यों है अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो हमारा आर्टिकल आखिर तक पढ़े चली जानते हैं

Consolidated charges in axis bank क्या है?

हम आपको बता दे कि प्रत्येक बैंक में आपके अकाउंट मेंटेन करना आवश्यक होता है ऐसे में अगर आपका खाता एक्सिस बैंक में है तो आपको अपना अकाउंट मेंटेन करना होगा नहीं तो बैंक आपसे कंसोलिडेटेड चार्जेस ले सकती है इसके अंतर्गत अकाउंट में  मिनिमम बैलेंस मेंटेन ना करना डेबिट कार्ड चार्ज, मैसेज अलर्ट, एटीएम से पैसे निकालने की जो लिमिट बैंक ने आप निश्चित की है उससे अधिक पैसा निकालना चेक का बाउंस हो जाना है ऑटो डेबिट फेल्योर  इन सब के आधार पर ही बैंक कंसोलिडेटेड चार्जेस आपसे लेती है

Axis Bank Consolidated Charge कौन-कौन से कारण से कटता है

एक्सिस बैंक के द्वारा कंसोलिडेटेड चार्जेस निम्नलिखित कारण से काटा जाता है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं है आईए जानते हैं-

एटीएम ट्रांजैक्शन लिमिट

एक्सिस बैंक क्या अगर आप अकाउंट होल्डर हैं और आप पांच बार से ज्यादा एटीएम से पैसे निकालते हैं तो बैंक आपसे

Consolidated Charge  लगभग ₹20 कटेगा इसलिए आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि महीने में आप कितने बार एटीएम से पैसे निकालने हैं क्योंकि प्रत्येक बैंक का एटीएम ट्रांजैक्शन एक लिमिट होता है उसे लिमिट को जैसे ही आप पर कर जाएंगे बैंक आपसे consolidated charge जरूर आपसे चार्ज करेगा

Consolidated charges in Axis Bank in hindi

नगद जमा शुल्क

यदि आप एक्सिस बैंक में पैसे जमा कर रहे हैं तो उसके लिए भी बैंक आपसे नगद जमा शुल्क लगा ऐसे में अगर आप महीने में अधिक बार नगर जमा कर रहे हैं तो ऐसे में बैंक आपसे Bank Consolidated Charge  जरूर वसूल करेगा

मिनिमम बैलेंस मेंटेन ना करना

आपको अपने अकाउंट में एक मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना पड़ता है प्रत्येक बैंक का अपना एक मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की गाइडलाइन होती है और उसको अगर आप फॉलो नहीं करते हैं तोConsolidated Charge देना परेगा ।

आज के समय में  एक्सिस बैंक में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने के लिए निम्नलिखित प्रकार के गाइडलाइन जारी किए गए हैं जिसके मुताबिक मेट्रो शहर में अगर आप चाहते हैं तो ₹10000 अर्बन कर के लिए ₹10000 और जो लोग आधे शहर में रहते हैं उन्हें ₹5000 गांव में रहने वाले लोगों को 2500  रुपए मेंटेन करने होंगे  

चेक बाउंस होने पर

आपने किसी व्यक्ति को चेक दिया है और वह अपने अकाउंट में उसे जमा करता है लेकिन किसी कारण से चेक बाउंस आता है तो ऐसी स्थिति में बैंक को कंसोलिडेट चार्ज देना पड़ जाएगा।

डेबिट कार्ड का चार्ज

हम आपको बता दे कि प्रत्येक बैंक के द्वारा आपको जब डेबिट कार्ड दिया जाता है और हम आपको बता दे कि अगर आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो साल में आपको डेबिट कार्ड के इस्तेमाल करने का चार्ज भी देना पड़ेगा और सभी बैंकों के चार्ज अलग-अलग हैं ऐसे में एक्सिस बैंक का आप डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको  एक्सिस बैंक या डेबिट कार्ड यूज करते हैं तो आपको उस डेबिट कार्ड को यूज करने के लिए प्रत्येक वर्ष कुछ चार्ज देने पड़ते हैं यह  100  रुपए से ₹300 तक का कंसोलिडेट चार्ज देना पड़ेगा

मोबाइल एसएमएस सर्विस का लाभ लेने

यदि आप एक्सिस बैंक के मोबाइल सर्विस का लाभ लेते हैं आप अपने मोबाइल पर खाते के लेनदेन संबंधी सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हैं तो ऐसे में आपको प्रत्येक 3 महीने पर 15 से 20 रुपए की राशि देनी पड़ेगी इसे भी एक प्रकार का कंसोलिडेट  चार्ज माना जाता है।

Consolidated charges in Axis Bank in hindi
Consolidated charges in Axis Bank in hindi

चेक बुक रिक्वेस्ट करने पर

यदि आप कोई नहीं चेक बुक रिक्वेस्ट देते हैं तो उसके लिए आपको 2 रुपए से लेकर ₹5 का चार्ज देना होगा तभी जाकर आपको नया चेक बुक मिल पाएगा 

एक्सिस बैंक डिमांड ड्राफ्ट चार्ज

यदि आप किसी भी व्यक्ति के फेवर में डिमांड ड्राफ्ट बनाते हैं तो इसके लिए एक्सिस बैंक आपसे 60 रुपए लेगा 

बैंक से अगर आप कोई भी सर्टिफिकेट लेते हैं तो आपको चार्ज देना होगा

अगर आप बैंक से TDS  सर्टिफिकेट,NOC सर्टिफिकेट या कोई अन्य सर्टिफिकेट  जो आपके बैंक अकाउंट से संबंधित हो तो ऐसे में आपको consolidated चार्ज देना होगा। 

Axis Bank Consolidated Charge कैसे बंद करेंगे

यदि आपका खाता एक्सिस बैंक में है और आप consolidated चार्ज से काफी परेशान हो गए हैं और आप इसे बंद करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आई जानते

  • सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक करना होगा कि कौन-कौन से ऐसे ट्रांजैक्शन है जिससे आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं और किसके लिए आपको पैसा देना होगा ताकि आपको आसानी से समझ में आ जाए कि आप कौन सी चीज करेंगे तो आपको पैसा नहीं देना पड़ेगा ऐसा करने से आप किसी भी तरह के Consolidated Charge से बच सकते हैं।
  • अगर आप एसबीआई का अकाउंट है इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपने अकाउंट को अपडेट करना होगा इससे आपके खाते के ट्रांजैक्शन की जो लिमिट है वह बढ़ जाएगी और आप कुछ एक्स्ट्रा सुविधा का लाभ उठा पाएंगे जिससे आपको कोई भी एक्स्ट्रा
  • Consolidated Charge नहीं देना होगा।
  •  Axis Bank के Consolidated Charge  बंद करने के लिए आप इसके कस्टमर के नंबर पर फोन कर सकते हैं

Axis Bank कस्टमर केयर नंबर क्या है?

एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर नंबर से बात करने के लिए निम्नलिखित नंबर नंबर पर फोन कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते

1860 419 5555 (Toll free) 1860 500 5555 (Toll free) 1800 – 419 – 5577 (Toll free)

FAQ

  • बैंक से अगर आप कोई भी सर्टिफिकेट लेते हैं तो आपको चार्ज देना होगा

    अगर आप बैंक से TDS  सर्टिफिकेट,NOC सर्टिफिकेट या कोई अन्य सर्टिफिकेट  जो आपके बैंक अकाउंट से संबंधित हो तो ऐसे में आपको consolidated चार्ज देना होगा। 

  • Axis Bank Consolidated Charge कौन-कौन से कारण से कटता है

    एटीएम ट्रांजैक्शन लिमिट, नगद जमा शुल्क, मिनिमम बैलेंस मेंटेन ना करना, चेक बाउंस होने पर, एक्सिस बैंक डिमांड ड्राफ्ट चार्ज.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *