क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें ?

All bank Credit Card Apply Kaise Kare: इन बैंको के क्रेडिट कार्ड 100% अप्रूवल के साथ Apply करे: घर 100% अप्रूवल के साथ Apply करे क्रेडिट कार्ड, credit card के बारे मे तो आप सभी जानते है, लेकिन Card को हमें कैसे लेना है, सभी बैंको के Apply Process को हम आपको बताने वाले है, कई बार हम ज़ब Credit Card Apply करते हैं तो उसको Reject कर दिया जाता हैं,

लेकिन हम आपको सभी बैंको के सभी Cards को Apply करने का सबसे अच्छा तरीका आपको बताने वाले है, आइये जानते हैं credit card कैसे apply करते हैं सबसे अच्छे तरिके से, जिससे आपको Instant Approval मिल जाए, सभी बैंको के Credit Cards के Apply करने के बारे मे आपको बतायेगे, आइये देखते हैं।

क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें ?

हम कई सारी बैंको मे Credit card apply करने के लिए आपको पूरी Process बतायेगे, आइये एक एक बैंक के बारे मे सभी Credit Cards को Apply करने का Process बताते हैं,

क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें ?

Sbi मे कई तरिके के cards आते है, उन सभी cards को Apply करने का Process लगभग एक जैसा है, लेकिन सभी Cards कि Annual और Joining Fees एक जैसे नहीं हैं, सबकी फीस अलग अलग हैं, आइये Cards के बारे मे जानते हैं, फिर Apply करने का Process जानेगे, Sbi मे 70+ Cards मिल जाते हैं लेकिन 3 Card ऐसे हैं जो सबसे ज्यादा प्रचलित हैं,

Sbi Credit Card Fees And Charges

क्रCard NameFees
01SimplyCLICK SBI Card499+ GST(500₹ Amazon Voucher)
02SimplySAVE SBI CardAnnual fees – 499+ GST Renewal Fees 499+ GST
03Sbi Cashback Card*Joining – 0 Renewal – 999+ GST
sbi Credit cards Fees

Sbi Credit Card Document

बस आपके पास Aadhar और इससे जुडा Mobile Number + Pan Card + अच्छा सिबिल स्कोर (760-792)

Sbi Credit Card Apply Kaise Kare

  • Sbi Credit Card Apply करने के लिए आपको यहाँ क्लिक करना होगा, और अपना Card चुनना होगा,
  • Card चुने और साइड मे लिखें Apply Now पर क्लिक करे,
  • Start Apply Journey पर क्लिक करे,
  • Persnoal Detail पर क्लिक करे,
  • Name , last name, मोबाइल Number डाले, i have read पर टिक करे • और Continue पर क्लिक करे,
  • OTP आएगा, OTP डालेंगे और Continue पर क्लिक करेंगे,
  • City डाले, Continue करे,
  • PAN Card Number डाले, Confirm करे,
  • Mother name डाले, email ID डाले, Next करे,
  • Professional मे Salaried, Continue करे
  • अब Company Name और Designation Select करे, continue करे,
  • Office Address डाले, Continue करे,
  • अब Continue to Digilocker पर क्लिक करे,
  • अब Aadhar number डाले और OTP डाले,
  • address Select करे,
  • अब Thank you लिख आएगा उसके बाद Provide Information पर क्लिक करे,
  • इसके बाद Personal और Proffessional detail डाले,
  • अगर Card का Detail माँगा जाए tto डाले वरना 1 रूपये Sbi द्वारा आपके खाते मे Credit किया जायेगा उस 1 ₹ को Upi द्वारा वापिस करे,
  • सारी detail डालने के बाद आपका Card Apply हो जायेगा,
  • उसके बाद आपको Videokyc के लिए Call आएगा,
  • Message मे और Mail मे Videokyc लिंक आएगा video kyc करे,
  • आपको 7-15 दिनों मे card आपके घर आ जायेगा।

इस तरिके से आप Sbi के Credit Cards को Apply कर सकते हैं, सभी Cards को Apply करने का Process एक जैसा है, बस cards कि Fees मे अंतर देखने को मिलता हैं।

Axis Bank Credit Card Apply Process

Sbi के बाद अब हम जानेंगे Axis Bank Credit Card के बारे मे, axis Bank Credit card को apply कैसे करना करना इसका पूरा process बतायेगे,

Axis Bank के 34 + Credit Card आते हैं हम कुछ Cards के बारे मे आपको जानकारी देंगे और Apply करने का Process सबमे एक जैसा है।

Axis Bank Credit Card Apply Document

बस आपके पास Aadhar और इससे जुडा Mobile Number + Pan Card + अच्छा सिबिल स्कोर (760-792)

Axis Bank Credit Card Fees & Charges

क्र.Card Name Fees
1Flipkart Axis Bank Credit Card500+ GST Joining + 500+ GST Annual Fees (500₹ Flipkart Voucher)
2Axis Bank My zone Credit Card Life Time Free (Offer)
3Axis Bank Neo Credit Card250₹ Joining + 250 Annual Fees
4Samsung Axis Bank Signature Credit CardJoining Fee – Rs.500/- Annual Fees 500₹
5Airtel Axis Bank Credit CardJoining Fee – Rs.500/- Annual Fees 500₹
6indian oil Axis Bank Credit CardLife Time Free
Axis Bank Credit Card

Axis Bank Credit Card Apply Kaise Kare Process

  • सबसे पहले यहाँ क्लिक करे और अपने Card के बारे मे Explore करके Apply पर क्लिक करे या यहाँ क्लिक करे सीधे Apply करे बाद मे Card को Select करे,
  • सीधे आप Apply वाले Page पर आएंगे,
  • Mobile Number या Customer Id से login कर सकते है, अगर आपका Axis Bank मे Account है तो Customer ID पर click करेंगे वरना मोबाइल Number पर click करे,
  • अब Mobile number डाले और Pan Card number, Pin code, Annual Income डाले,
  • Next करेंगे तो OTP आएगा, OTP डालेंगे,
  • Basic Details डाले, name, dob, Title, Gender, Name On Card (जो भी नाम चाहिए हैं card पर लिखा), Mother, Father, Email आदि जानकरी भरे और Next करे,
  • अब Salaried या Self Employed मे से एक को चुने,
  • Salaried डाले और Next करे,
  • Annual Income, Company नाम डाले, आदि, Next करे,
  • अब यहाँ पर Card को Select करे, जिस card को भी आप लेना चाहते हैं उसको Select करे और Next करे
  • Next करते ही OTP भेजा जायेगा, OTP डाले, और Terms को Accept करे,
  • Submit करे,
  • अब आपका Application Number Generate हो जायेगा, और VideoKyc के लिए Message आएगा,
  • आये हुए Message मे Videokyc के लिंक पर click करे, और Video Kyc पूरी करे,
  • कुछ दिन बाद आपको Update आ जायेगा Message मे, अगर Approve हुआ तो Card कुछ दिन मे घर आ जायेगा।

IDFC First Bank Credit Card Apply

IDFC के कुल 5 Credit Card है, अब हम इनमे से जो सबसे Best और Free Card है, Idfc First Millennia Credit Card इसके बारे मे बतायेगे,

IDFC First Bank Credit Card Documents

बस आपके पास Aadhar और इससे जुडा Mobile Number + Pan Card + अच्छा सिबिल स्कोर (760-792)

IDFC First Credit Card Fees & Charges

No.IDFC Credit CardsFees
1FIRST MillenniaLifetime free
2First wealthNo annual fee. Lifetime Free Credit Card
3First classicNo annual fee. Lifetime Free Credit Card
4First SelectNo annual fee. Lifetime Free Credit Card
5First WOW!No annual fee. Lifetime Free Credit Card
Idfc First Bank Credit Card Fees

IDFC First Bank Credit Card Apply Process

  • सबसे पहले यहाँ click करे और Millenia Credit Card के Page पर जाए,
  • Name, Mobile Number, Date Of Birth डाले,
  • Get OTP पर click करे,
  • Terms को Accept करे,
  • OTP डाले submit करे,
  • Pan card, Gender, Address डाले, Pin Code इसके बाद Process पर Click करे,
  • Occupation Select करे,
  • Company name, Annual Income डाले,
  • अगर आपके पास किसो bank का credit card है तो नीचे Tick करके card detail डाले,
  • Continue पर Click करे,
  • अब आपको Congratulations का Message मिलेगा,
  • आपकी Limit आपको बता दी जाएगी,
  • नीचे Get Card पर Click करेंगे,
  • address डाले, Continue करे,
  • जिस Address पर Card लेना चाहते हैं उसको चुने,
  • Proceed पर Click करे,
  • Aadhar Number डाले,
  • Proceed करे, OTP डाले,
  • Submit करे,
  • अब आपसे Video Kyc के लिए कहा जायेगा तो Connect Now पर Click करके Video Kyc करे,
  • Videokyc के लिए Pan Card साथ रखे,
  • इस तरिके से आपको ये Card मिल जायेगा।

HDFC Bank Credit Card Apply

HDFC bank के 60-70 अलग अलग Credit Card आते है, ये Credit Card कई सारी Category मे है, लेकिन इनमे से कुछ Cards ऐसे है जोकि Shooping आदि के लिए अच्छे हैं, hdfc cards कि Fees आदि के बारे मे जानते है,

सभी को Apply करने का Process लगभग एक जैसा ही है, आइये जानते हैं,

HDFC Credit Card apply Document

बस आपके पास Aadhar और इससे जुडा Mobile Number + Pan Card + अच्छा सिबिल स्कोर (760-792)

HDFC Credit Card Fees & चार्जेज

Card name CategoryFees & Charges
Millenia Credit CardOnline Shopping1000 joining Fees Annual – 1,000 Fees (waived off 2 lakh spend)
Moneyback + Credit CardShopping500₹ + Tax (500₹ Annual Waived off 50,000 spend)
Regalia Credit CardReward2500₹
HDFC Rupay UPIVirtual Credit Card250+GST(waived off on 25000 spend)
fees and charges HDFC Credit Card

HDFC Bank Credit Card Apply Process

  • सबसे पहले Card के नीचे Apply Now पर Click करके,
  • उसके बाद 3 स्टेप्स मे ये Process पूरी होंगी,
  • Mobile Number डाले, PAN Card डाले, और Get OTP पर Click करे,
  • फिरसे Mobile Number डाले, कैप्चा और Continue पर Click करे,
  • OTP डाले और Continue करे,
  • Personal detail, Income डाले, Employment details डाले,
  • Captcha भरे, और Continue करे,
  • अब जो Card Show कर रहा हैं, उसके नीचे Apply का विकल्प हैं उसपर Click करे,
  • work details भरे और Continue करे,
  • Smartpay करे, Bank Use Enable करे,
  • Continue करे,
  • Document upload करे और Continue करे,
  • आपका फॉर्म Apply हो जायेगा,
  • Bank द्वारा आपके लिए call आएगा और कुछ मे card मिल जायेगा।

ICICI Bank Credit Card Apply

ICICI Bank के 6-7 Credit Card है, जिनमे से कुछ cards जोकि बहुत ज्यादा प्रचलित हैं, आइये देखते है इन cards के बारे मे जानते है, ICICI का Amazon Pay Credit Card का Approval बहुत जल्द मिल जाता है, Amazon से इस Card को Apply कर सकते है आपको जल्द ही approval मिल जाता है.

ICICI Credit Card Fees & चार्जेज

Card NameCategoryFees and Charges
Platinum Credit CardShoppingLife time Free
Amazon pay ICICI Credit CardShoppingLife time Free
Coral credit CardMovie ticket, Book My show500+ GST
icici credit card fees and charges

Icici Credit Card document

  • Aadhar Card,
  • Pan Card,
  • Mobile number,
  • Email id

ICICI Credit Card Apply Process

  • Platinum Card को Apply करने के लिए Apply पर click करे,
  • Mobile Number डाले,
  • gmail id डाले,
  • उसके बाद दोनों पर OTP आएगा, OTP डाले,
  • Pan number डाले,
  • Aadhar Number डाले,
  • OTP डाले,
  • आगे आपको Address डालना होगा,
  • Kyc करे, अगर Videokyc के लिए बोला जाए तो करे,
  • हो सकता हैं bank आपसे संपर्क Bank करे,
  • आपको card मिल जायेगा,
  • ये card Lifetime free है,
  • आपको Card कुछ दिनों मे deliver हो जायेगा.

Kotak Mahindra Bank Credit Card Apply

Kotak Mahindra Bank के 29 Credit Card है, लेकिन कुछ Cards ऐसे है जोकि बहुत प्रचलित है, लेकिन कुछ कार्ड्स है जिनको बैंक की वेबसाइट पर देख सकते है

Kotak Mahindra Bank Credit Card Fees And Charges

Card NameFees and Charges
Kotak 811 Credit cardJoining Fee: INR 500
Annual Fee: INR 500
811 #DreamDifferent Credit CardJoining Fee: INR 0
Annual Fee: INR 0
IndianOil Credit cardJoining Fee: INR 449
Annual Fee: INR 449
Kotak Mahindra Bank Credit Card Fees And Charges

Kotak Mahindra Bank Credit Card Apply Documents

Aadhar Card, Pan Card, आदि ।

Kotak Mahindra Bank Credit Card Apply Process

  • कार्ड चुने,
  • apply Now करे,
  • Mobile Number डाले,
  • i consent पर क्लिक करे, i authorize पर क्लिक करे,
  • Get OTP पर क्लिक करे, OTP डाले,
  • अगर आप नए Customer है तो NEW customer क्लिक करे, पहले से कस्टमर है तो Existing Customer पर क्लिक करे,
  • अधिकतर लोग new customer होंगे है तो New Customer पर क्लिक करे, Process पर क्लिक करे,
  • category चुने जैसे Shopping, और Monthly Income चुने, Proceed पर क्लिक करे,
  • कार्ड चुने, Process पर क्लिक करे,
  • Basic Detail डाले, नाम, सिटी, Mobile number, email आदि,
  • tick करे,
  • आपके Mobile पर OTP आएगा, OTP डाले,
  • Submit पर क्लिक करे, Basic Detail डाले, DOB, occupation आदि,
  • Pan नंबर डाले,
  • process करे, Personal Detail जैसे address आदि,
  • employment detail डाले,
  • Card पर जो नाम चाहते ये जानकारी डाले,
  • submit करते ही आपको Congratulation का message आएगा,
  • बैंक द्वारा आपसे संपर्क किया जायेगा और कार्ड मिल जायेगा।

Yes Bank Credit Card Apply

Yes Bank के 7 क्रेडिट कार्ड है, जिनमे से कुछ क्रेडिट कार्ड को लोग लेते हैं, लेकिन आइये हम इन क्रेडिट कार्ड के बारे मे जानते हैं,

Yes Bank Credit Card Fees And Charges

Card NameFees & Charges
YES FIRST ExclusiveFirst Year Membership Fee of ₹1,999 + Tax
YES FIRST PreferredFirst Year Membership Fee of ₹999 + Tax
YES PREMIAFirst Year Membership Fee of ₹999 +
YES Prosperity EdgeFirst Year Membership Fee of ₹399 + Tax
YES Prosperity Reward PlusFirst Year Membership Fee of ₹399
YES Prosperity RewardsFirst Year Membership Fee of ₹399
Yes bank Credit Card fees

Yes Bank Credit Card Apply Documents

Yes Bank के क्रेडिट Card को Apply करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल की होनी चाहिए, aadhar Card, Pan Card, आदि.

Yes Bank Credit Card Apply Process

  • अगर आपके पास Yes bank का अकाउंट हैं तो Yes करे वरना No करे,
  • Pan Card नंबर डाले,
  • मोबाइल नंबर डाले,
  • Terms को Accept करे और Save and Continue पर click करे,
  • आपके फ़ोन पर OTP आएगा OTP डाले, Save and continue करे,
  • aadhar नंबर डाले, Tick करे और continue पर click करे,
  • aadhar card मे जो नंबर लिंक उस पर OTP जायेगा, OTP डाले और save and continue करे,
  • address मे Yes या No करे, address पर कब से रह रहे हैं उसको डाले, save and continue करे,
  • occupation डाले, Company या Organisation का नाम डाले, company का address डाले,
  • Pin code, City, address चुने और Save and continue करे,
  • अब नेक्स्ट पेज पर आपके पास अगर ITR हैं तो उसको select करे वरना पहले से कोई credit card हैं तो उसको select करे,
  • save and continue करे,
  • अगर आप Eligible होंगे तो आपको Card चुनने का विकल्प आएगा वरना, Ineligible का Meesage आएगा,
  • अब card select करे,
  • अब फिरसे पर्सनल डिटेल डाले,
  • नेक्स्ट करने पर address डाले,
  • save and continue करे और नेक्स्ट आपको employment डिटेल डालने को बोला जायेगा,
  • Nomination detail डाले और Bank से अगर कोई रिलेशन हैं तो उसको चुने,
  • Save and next करे,
  • document upload करे, save and continue करे,
  • आपका application पूरा हो जायेगा,
  • Videokyc के लिए continue करे,
  • थोड़ा इंतज़ार करे Allow करे,
  • Videokyc करे,
  • आपका Credit card कुछ दिनों मे आ जायेगा.

Bank Of Baroda Credit Card Apply

Bank Of Baroda के लगभग 23 Credit Cards है, जिनको बैंक ऑफ़ बरोदा ने अलग-अलग कैटिगराइज करके रखा है, इनमें से कुछ कार्ड ऐसे जो शॉपिंग के लिए है कुछ कार्ड इंडियन ऑयल के लिए और बाकी अलग-अलग उपयोग के लिए अलग-अलग credit कार्ड बैंक ऑफ बड़ौदा ने जारी करके रखे हैं, आइये उनके बारे मे जानते हैं.

Bank Of Baroda Credit Card Fees And Charges

Bank Of Baroda Credit CardsFees And Charges**
Easy Credit cardFree Joining and Annual Fees**
Select CardFree**
All Cards Free*
Bank of baroda Credit card fees and charges

इन सभी credit cards कि fees तभी माफ होंगी जब आपको 1 साल मे अधिक से अधिक Spend करते हो, कितना खर्च करना होगा इसके बारे मे आपको Cards कि डिटेल मे जानकारी मिलेगी.

Bank Of Baroda Credit Card Apply Documents

Bank Of Baroda Credit Card Apply करने के लिए आपको Aadhar Card + Pan, ITR आदि Documents कि जरूरत हैं, अगर ITR नहीं हैं तो आपको bank Statememt देना होगा.

Bank Of Baroda Credit Card Apply Documents

  • सबसे पहले आपको Apply Now बटन अर Click करना हैं
  • यहाँ पर सारी जानकारी को डालना हैं जैसे नाम, dob, मोबाइल नंबर,
  • OTP से Verify करेंगे,
  • employment details डाले
  • Income detail डाले
  • अगर आप Card to card के बेसेस पर लेना चाहते हैं तो पुराने credit card कि details डाले, किस bank का card हैं, लिमिट आदि,
  • continue करे, इसमें बाद address डाले,
  • Current और resident address डाले,
  • employment details डाले,
  • designation डाले, working details, ऑफिस address डाले,
  • continue करे

RbL Bank Credit Card

Rbl bank के 50+ Credit Cards है, जिन्हे आप Apply कर सकते हो, आइये इन credit cards कि जानकारी लेते हैं

Rbl Credit Card Fees And Charges

Card NameFees
PLATINUM MAXIMA CARD2000
Shoprite Credit Card1st year free 2nd year 500
RBL Bank vCard500
Rbl bank Credit Card

Rbl bank Documents

Aadhar + Pan Card, 760+ cibil स्कोर आदि

Rbl Bank Credit Card Apply

  • Rbl के Credit card पेज पर जाए,
  • अपने card को चुने,
  • apply now पर click करे,
  • Rbi Bank का App download करे, या apply now पर click करेंगे,
  • Name dob, mobile, email आदि डाले,
  • city चुने,
  • get otp पर click करे otp डाले,
  • area pincode डाले,
  • income detail डाले,
  • Pan Card नंबर डाले,
  • terms को accept करे,
  • submit करे,
  • अगर आप eligible रहेंगे तो आपको video Kyc करनी पड़ेगी,
  • Kyc के बाद आपको card मिलेगा.

Banking कि सारी जानकारी –

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *