Flipkart Pay Later Loan बंद कैसे करें ?, दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि Flipkart Pay Later को हम घर बैठे अपने फोन से ही बंद कैसे कर सकते हैं हालाकि जो भी व्यक्ति फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते हैं उन्होंने अपना Flipkart Pay Later एक्टिवेट जरूर किया होगा लेकिन जैसे ही आपने Flipkart Pay Later एक्टिवेट किया हुआ होगा तो आपके लिए कुछ लिमिट दी गई होगी, उसका आप उपयोग कर सकते हैं शॉपिंग के लिए और 30 दिन के अंदर अंदर आप उसको चुका सकते हैं आपसे 30 दिनों के लिए कोई ब्याज नहीं लिया जाता है,
कई बार हम अपने Flipkart Pay Later को यूज करना बंद कर देते हैं क्योंकि हर समय हम शॉपिंग नहीं करते हैं इसलिए हम कई बार सिर्फ Flipkart Pay Later का उपयोग करना बंद कर देते हैं, लेकिन हमारे सिविल स्कोर के अंदर हर महीने लोन दिखाता रहता है भले ही आपने Flipkart Pay Later का लोन अकाउंट लिया है सिविल स्कोर में हर महीने इसकी रिपोर्टिंग की जाती है कि आपने लोन लिया है,
तो और आप सोच रहे हैं कि मैं अपने Flipkart Pay Later अकाउंट को कैसे बंद करें तो आइये हम जानते हैं कि Flipkart Pay Later अकाउंट कैसे बंद कर सकते हैं अपने मोबाइल से,
Note – लेकिन मैं आपको बता दूं कि अगर आपने एक बार अपना Flipkart Pay Later का अकाउंट बंद करा दिया तो आपको उसी अकाउंट पर दोबारा pay later को चालू नहीं करा सकते हैं कृपया इस बात को ध्यान में रखें.
Sbi Cashback Vs HDFC Millennia Credit Card 2024
Flipkart Pay Later Account बंद कैसे करें ?
- Flipkart app मे जाए,
- प्रोफाइल पर click करें,
- i want help with other issues पर click करें,
- Others पर click करें,
- Contact us पर click करें,
- Call me back पर click करें,
- आपको 5 minute के अंदर flipkart द्वारा call आएगा,
- aapko customer care से pay later बंद कराने को बोलना होगा,
- और customer प्रोसेस करेगा,
- कुछ पूछे तो आपको बता हैं और Agree कर लेना,
- आपका Pay later तुरंत बंद हो जायेगा और आपके Account हट जायेगा,
- cibil मे 50 दिनों बाद हटेगा,
तो इस तरीके से आप अपने फ्लिपकार्ट पे लेटर अकाउंट को बंद करा देते हैं और जिस से बिल में लोन show हो रहा है बार-बार उसको आप बंद करवा सकते हैं,