HDFC Bank Account Opening online: Features, interest Rate, Charges

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

HDFC Bank: Account Opening, Features, interest Rate, Charges, HDFC Bank हमारे भारत देश का एक जाना माना बैंक है, Hdfc Bank भारत का No. 1 बैंक माना जाता हैं, HDFC Bank के बारे में आपने कभी ना कभी और कहीं ना कहीं तो सुना ही होगा, HDFC Bank की अंदर आज हम आपके Account Opening, Features, interest Rate, Charges सारी जानकारी देने वाले है.

Types Of Account in HDFC Bank | HDFC Bank में खातो के प्रकार

HDFC bank में कुल 5 प्रकार के अकाउंट हम खुलवा सकते है, और कुछ खाते ऐसे है जो हमें ब्रांच जाकर ही खोल सकते है, लेकिन ये 5 प्रकार के HDFC Bank के खाते आप ऑनलाइन ही अपने फ़ोन से खोल सकते है,

  1. HDFC Bank Regular Savings Account
  2. HDFC Bank Savings Max Account,
  3. HDFC Bank Women’s Savings account,
  4. HDFC Bank DigiSave Youth Account,
  5. HDFC Bank Senior Citizen Account.

HDFC Bank में अधिकतर लोग सेविंग्स अकाउंट ओपन करते हैं वह है Regular Savings Account, जिसे आप अपने फ़ोन से ही ऑनलाइन खोल सकते है, HDFC Bank के सभी खातो को खोलने का प्रोसेस एक जैसा है,

नोट – HDFC Bank में कोई Zero बैलेंस खाता नहीं खुलता हैं, HDFC Bank में Zero बैलेंस तब खोला जाता हैं ज़ब आप अपने HDFC खाते में 1 लाख से ऊपर का FD करवाते हैं वो भी Auto Sweeep के साथ और यह Fd आपके खाते से लिंक होना चाहिए तभी Zero बैलेंस खाता माना जायेगा.

HDFC Bank
HDFC Bank

HDFC Bank Regular Savings Account Features

Hdfc bank में खाता खोलने पर आपको एक डेबिट कार्ड Free मिलता हैं

  • Free debit कार्ड
  • 12,200 से ज्यादा ब्रांचेज,
  • Netbanking, Sms Banking आदि,

HDFC Bank Regular Savings Account Average Monthly Balance

HDFC Bank के Regular Savings Account में आपको कुछ बैलेंस मेन्टेन करने कि आवश्कता हैं जैसे अगर आप Metro/Urban सिटी में रहते हैं तो आपको अपने खाते में 10 हज़ार रूपये रखने पडेगे, Semi Urban वालो के लिए 5,000₹ का बैलेंस रखना पड़ेगा, और अगर Rural मतलब ग्रामीण शहर में रहते हैं तो आपको 2500₹ रखना पड़ेगा

HDFC Bank Regular Savings AccountAMB
Metro/Urban10,000₹
Semi-Urban5000₹
Rural2500₹
HDFC Bank

Hdfc Bank Savings Account Interest Rate

HDFC bank अपने खातो पर आपको 1 लाख से कम के बैलेंस पर

50 लाख से कम बैलेंस पर3%
50 लाख से ज्यादा बैलेंस पर3.5%
HDFC Bank

नोट – हर 3 महीनों में आपके खाते में ब्याज credit किया जाता है

HDFC Bank: Account Opening, Features, interest Rate, Charges

Hdfc Bank Regular Savings Account Fees and Charges

Balance Non-Maintenance Charges*
AMB Slabs (in Rs.)Metro & UrbanSemi Urban
AMB Requirement -Rs 10,000/-AMB Requirement –Rs. 5,000/-
>=7,500 to < 10,000Rs. 150/-NA
>=5,000 to < 7,500Rs. 300/-NA
>=2,500 to < 5,000Rs. 450/-Rs. 150/-
0 to < 2,500Rs. 600/-Rs. 300/-
HDFC Bank

Rural

AQB Slabs (in Rs.)Balance Non-Maintenance Charges* (per quarter) – Rural Branches
>= 1000 < 2,500Rs. 270/-
0 – <1000Rs. 450/-
HDFC Bank

HDFC Bank Regular Account Opening

HDFC Bank में आप अपना खाता ऑनलाइन ही फ़ोन में HDFC वेबसाइट से या App द्वारा खोल सकते है, उसके लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड साथ में रखने पडेगे,

Hdfc में अपना खाता खोलने के लिए यहाँ click करें

Documents For Opening Account In HDFC Bank

  • Aadhar Card,
  • Pan Card

HDFC Bank से मिलते जुलते Post – HDFC Bank Savings Account Video Kyc Problem

Faq

  • क्या Hdfc bank में Zero खाता खोल सकते है ?

    HDFC Bank में कोई Zero बैलेंस खाता नहीं खुलता हैं, HDFC Bank में Zero बैलेंस तब खोला जाता हैं ज़ब आप अपने HDFC खाते में 1 लाख से ऊपर का FD करवाते हैं वो भी Auto Sweeep के साथ और यह Fd आपके खाते से लिंक होना चाहिए तभी Zero बैलेंस खाता माना जायेगा.

  • HDFC Bank Average Monthly Balance कितना है?

    अगर आप Metro/Urban सिटी में रहते हैं तो आपको अपने खाते में 10 हज़ार रूपये रखने पडेगे, Semi Urban वालो के लिए 5,000₹ का बैलेंस रखना पड़ेगा, और अगर Rural मतलब ग्रामीण शहर में रहते हैं तो आपको 2500₹ रखना पड़ेगा.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *