HDFC Credit Card की बिलिंग डेट कसिए बदलेंगे, कई बार क्रेडिट कार्ड की बिलिंग डेट महीने की 16, 17,18 डेट होती है लेकिन हमें उसे बदलकर महीने की 1 तारीख करनी पड़ती है, उसे कैसे बदलना आइये जानते है,
HDFC क्रेडिट कार्ड की बिलिंग date कैसे बदले ?
क्रेडिट कार्ड की बिलिंग डेट बदलने के कई तरीके है, जैसे कस्टमर केयर के माध्यम से बदलवाना और HDFC MyCard से बिलिंग डेट बदलवाना।
Step 01 – सबसे पहले आपको Mycards की वेबसाइट पर जाना है,
Step 02 – अपना मोबाइल नंबर डालना है, और OTP डालना है,
Step 03 – अब आपको View Card Summary पर क्लिक करना है ,
Step 04 – अब आपको Change पर क्लिक करना है,
Step 05 – अपना desire date select करना
आपने जो डेट सेलेक्ट किया है अब हर महीने उसी डेट को बिल बनेगा, हालांकि आप कस्टमर केयर से बात करके भी बिलिंग डेट बदलवा सकते है.
- icici Coral Rupay Credit Card Received
- IDFC FIRST MILLENIA : ऐसे मिलेगा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मिलेनिआ क्रेडिट कार्ड वो भी लाइफटाइम फ्री
- Axis Bank Cashback Credit Card: एक्सिस बैंक ने लॉन्च किया नया कैशबैक क्रेडिट कार्ड 7% का कैशबैक
- क्या IDFC Bank में खाता खुलवाने से IDFC Millenia क्रेडिट कार्ड मिलेगा ?