मेरा मोबाइल नंबर किस खाते से लिंक है कैसे देखे ?

Bank Sahayta
2 Min Read

मेरा मोबाइल नंबर किस खाते से लिंक है कैसे देखे ?, दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की आपका मोबाइल नंबर किस Bank खाते से लिंक है कैसे जान सकते है, तो आइये हम जानते हैं की कैसे देखे की आपका मोबाइल नंबर किस bank खाते से लिंक है,

कई बार हमें जरूरत पड़ जाती हैं, हमें हमारे मोबाइल नंबर को चेक करना होता हैं की मेरा नंबर किस bank खाते से लिंक है, कौन सा मोबाइल किस account से लिंक है, मोबाइल नंबर से बैंकिंग name भी आ जाता हैं, आइये जानते हैं. लेकिन आपका मोबाइल किसी Upi App से Connect जरूर होना चाहिए.

मेरा मोबाइल नंबर किस खाते से लिंक है कैसे देखे ?

  • सबसे पहले Phonepe, Google pay, Paytm app खोले,
  • हम आपको Phonepe में बताने जा रहे हैं इसलिए आप phonepe को open करें,
  • To Mobile Number पर Click करें,
  • Mobile Number डाले,
  • आपको Bank खाते में जो नाम हैं वो दिखेगा,
  • अब 1 रूपये आप भेज सकते हैं,
  • आपके bank खाते का नाम दिख जायेगा.

QR कोड को स्कैन करके एटीएम से पैसे कैसे निकाले?

मेरा मोबाइल नंबर किस खाते से लिंक है कैसे देखे ?

ओर इस तरिके से आप अपने खाते का नाम देख सकते हैं.

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *