RBL Bank ATM Pin Generate कैसे करें ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

नमस्कार दोस्तों आपका इस Website मे स्वागत है तो आज हम जानेंगे की आप RBL Bank ATM Pin Generate कैसे करें ? वो भी घर बेठे अपने मोबाइल से हम आपको सब बिस्तार से बताएंगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते है

तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल मे गूगल (playstore) या गूगल (chrome) के माध्यम से RBL bank के app को downloade कर लेना है app downloade करने के बाद आपको उस app के अंदर RBL bank का रजिस्ट्रेशन कर लेना है

RBL Bank ATM Pin Generate कैसे करें ?

Rbl bank मे ATM पिन बनाने के तरीके

  1. मोबाइल से ATM पिन केसे बनाये,
  2. SMS के द्वारा ATM पिन बनाये,
  3. ATM मशीन के द्वरा पिन Generate करे,
  4. RBL Net banking केसे उपयोग करे

तो दोस्तों आज हम इन सब तरीको से ATM पिन बनाना सीखेंगे

मोबाइल से ATM पिन केसे बनाये ?

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे RBL बैंक App install करे.
  • उसके बाद app ओपन करे और उसका रजिस्ट्रेशन करे.
  • रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत बो App आपका Debit ATM कार्ड मांगेगा.
  • अब अपने डेबिट कार्ड की सारी जानकारी उसमे दर्ज करे .
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद अब अपने जो अपना EMpin बनया होगा उसे दर्ज करे.
  • EMpin दर्ज करने के बाद आपको एक लाल रंग का एक बड़ा सा Bबना दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे .
  • क्लिक करने के बाद आपको एक manege debit कार्ड का एक option मिलेगा उस पर क्लिक करे .
  • क्लिक करने के बाद आपको निचे ATM change करने का option मिलेगा.
  • अब आपको उसपर क्लिक करना है और क्लिक के बाद आपके सामने तीन option आएंगे
  • जो आपसे आपकी जन्म तारीक, न्यू ATM नंबर और कन्फर्म ATM नंबर,लीजिए आपका RBL bank का  ATM पिन तैयार हो जाएगा.

RBL Bank ATM Pin Registration कैसे करें ?

  • अपने मोबाइल मे bank का app downlode करने के बाद उस app को downloade करने के बाद उस app ओपन करना है
  • ओपन करते ही वह app आपसे आपके के मोबाइल का कुछ सहमति (Permission) मागेंगा आपको अपने मोबाइल की सारी permission को allow कर देना है
  • इतना करने के बाद आपके सामने दो box दिखेंगे 1 अगर आपको नया खता खोलना है तो new account पर क्लिक करना है या फिर आपका पहले से नया खता है तो फिर आपको एक Exiting rbl bank customers वाला आप्शन दिख रहा होगा
  • उसके निचे रजिस्ट्रेशन create new पिन दिख रहा होगा उस पर आपको क्लिक करना है ओर अगर आपका पहले से ATM card है तो उस एटीएम कार्ड की जानकरी मंगेगा और आपको ATM डेबिट कार्ड की सारी जानकारी आपको भर देना है और
  • आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा ये तो हो गई रजिस्ट्रेशन वाली बात अब मे आपको बताता हूँ की ATM का नया पिन केसे बनाते है बोभी अपने मोबाइल से घर बेठे.

Sms के द्वारा ATM पिन बनाये

  • मोबाइल से ATM पिन बना ने के सबसे पहले अपने मोबाइल का Message चालू कर लिजिए.
  • उसके बाद उसमे pin लिख  लीजिए.
  • उसके बाद अपना चार digit का एटीएम नंबर दर्ज कीजिए.
  • अब उसमे custmar id दर्ज कीजिए. जितना भी आपका custmar id है.
  • उसके बाद आपको जो ATM पिन अपने पसंद का बनाना है बो दर्ज कीजिए.
  • और इतना करने के बाद आप इस 3223366333 नंबर sms send कर दीजिए आपका RBL bank का ATM पिन बन जाएगा.

ATM मशीन के द्वारा पिन Generate करे

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी ATM मे जाए.
  • और अपना ATM ले जाए.
  • अब अपना ATMउस मशीन डाले और कुछ देर इंतज़ारकरे.
  • अब अपने बह मशीन आपसे 10 से 100 बीच की जो संख्या उसे दर्ज करने को बोलेगी 
  • अब आप संख्या दर्ज करने के बाद आपके सामने कई option आएंगे जिसमे से पिन generate का option होगा .
  • अब आप उस option पर क्लिक कर दीजिए.
  • क्लिक करने के बाद बह आपसे आपका खता नंबर और मोबाइल नंबर मांगेगा.
  • आप अपना खाता और मोबाइल नंबर दर्ज कर दीजिये.
  • उसके बाद आपके मोबाइल मे एक OTP आएगा.
  • उस OTP मैं आपका एटीएम पिन रहेगा. 24 घंटे के अन्दर आपको बदलना होगा.
  •  अब आप फिर से एटीएम को एटीएम मशीन मे डालिए.
  •  और फिर से बही क्रिया दोह रिए.
  • लेकिन इस बार आपको उस option मे एक changeपिन का option मिलेगा.
  •  उस पर क्लिक करिए और अपने पसंद का ATM पिन दर्ज करिए उसके बाद आपका RBL बैंक का एटीएम पिन बन बन जाएगा.
RBL Bank ATM Pin Generate कैसे करें ?
RBL Bank ATM Pin Generate कैसे करें ?

 RBL BANK ATM PIN GENERATE कैसे करें ?

तो चलिए दोस्तों जानते है की अपने ATM या DEBIT कार्ड का पिन केसे बनाते है तो सबसे पहले दोस्तों आपको अपने

  • मोबाइल मे बैंक का जो app है उसका mpin जो आपने mpin बनाया होगा उसे डाल देना है
  • और app को  ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद आपको निचे एक option लाल कलर का एक B बना  दिख रहा होगा उस पर आपको क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद,
  • अब आपको एक Manage Debit card का आपको option दिख रहा होगा
  • आपको जाना है Manage debit card मे वहाँ पर आपको आपका ATM बना दिख रहा होगा
  • अब आप उसी के निचे Change Pin का Option मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है और आपको आपकी DOB, new ATM pin, और confirm ATM पिन डाल ने को बोलेगा,
  • आपको अपनी पसंद का पिन बना लेना है और लीजिये आपका ATM पिन तैयार हो जायेगा.

तो इस तरिके से आपका ATM पिन बन जायेगा, अब आप अपने Debit Card को Use करने के लिए तैयार हो, अब आपका ATM पिन बन गया है,

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमने जाना कि RBL Bank ATM Pin Generate कैसे करते है, इस तरिके से आप ATM Pin Generate कर सकते है

Flipkart Axis Bank Credit Card क्या है

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *