रूपए क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करने पर क्या मेरा सिबिल स्कोर बढ़ेगा, अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से रुपए क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करते हैं तो क्या इसमें मेरा सिविल स्कोर ठीक हो सकता है, रुपए क्रेडिट कार्ड कोई अलग से ऐसा क्रेडिट कार्ड नहीं है जिसकी वजह से आपका सिविल स्कोर बड़े, रुपए क्रेडिट कार्ड भी visa क्रेडिट कार्ड की तरह ही है, बस रुपए क्रेडिट कार्ड से आप यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं,
क्योंकि रुपए नेटवर्क और upi दोनों गवर्नमेंट की तरफ से आते हैं इसलिए अब अपने रुपए कार्ड को यूपीआई से लिंक करके ट्रांजैक्शन कर सकते हो, यह एक अच्छी सुविधा है, लेकिन अब विजा क्रेडिट कार्ड से यूपीआई से कनेक्ट नहीं कर सकते हो, लेकिन ऐसा नहीं है कि अगर आप रुपए क्रेडिट कार्ड से यूपीआई ट्रांजैक्शन करते हो और रुपए कार्ड का बिल समय पर भरते हो तो उसे कुछ खास सिविल में प्रभाव पड़ेगा,
रुपए क्रेडिट कार्ड भी visa क्रेडिट कार्ड की तरह ही है, इसलिए ऐसा नहीं है कि रुपए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपके सिविल में कुछ ज्यादा फर्क पड़ेगा, जितना सिविल स्कोर Visa और Master क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करने पर पड़ेगा, उतना ही प्रभाव रुपए क्रेडिट कार्ड से यूपीआई ट्रांजैक्शन करने पर बने बिल का पेमेंट करने पर पड़ेगा.
सिबिल में गलत Address को सही कैसे करें
Banking कि सारी News यहाँ से पढ़े –
- Cibil Profile को कैसे सुधारे ? | Cibil me email/Dob ko Update kaise kare
- सिविल स्कोर खराब होने पर आपके क्रेडिट कार्ड पर क्या असर पड़ता है
- Cibil Score: अच्छा सिविल स्कोर होने पर भी हो सकता है आपका लोन रिजेक्ट, जानिए क्या होता है असली कारण
- 4 important Rule Of Rbi For Cibil Score: Rbi ने ये नए 4 नियम जारी किये अब आपका सिबिल स्कोर जायेगा 800+
FAQ
क्या रूपए क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करने पर मेरा सिबिल स्कोर बढ़ेगा?
रुपए क्रेडिट कार्ड भी visa क्रेडिट कार्ड की तरह ही है, बस रुपए क्रेडिट कार्ड से आप यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं
सिबिल स्कोर कैसे बढ़ेगा ?
सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए आपको बिल बनने के समय ही पेमेंट करना होगा, और क्रेडिट कार्ड यूटिलाइजेशन भी करना पड़ेगा।