WhatsApp Channel
Join Now
Telegram Channel
Join Now
Rupay Credit Card कुछ ज्यादा ही प्रचलित हो रहे है क्योंकि क्रेडिट कार्ड का लेनदेन अब हम Upi से कर सकते है, जिससे सीधे कैशबैक भी मिलेगा, आइये जानते है Rupay क्रेडिट कार्ड को Upi से लिंक करके कैशबैक कैसे कमाए,
Rupay प्लेटफॉर्म और Upi दोनों भारत सरकार के पेमेंट प्लेटफार्म है, जोकि सुपर फ़ास्ट है, बस Rupay प्लेटफॉर्म वाले क्रेडिट कार्ड को Upi से लिंक करके हमें लेनदेन में सरलता होंगी और क्रेडिट कार्ड का लेनदेन upi से करने से कैशबैक मिलेगी,
Rupay Credit Card को Upi से लिंक कैसे करे ?
- Rupay credit card को अलग अलग Upi पेमेंट अप्प्स में भी ली के कर सकते है, जैसे फोनपे, गूगल पे , Paytm आदि,
- phonepe खोले,
- प्रोफाइल पर क्लिक करे,
- Link Rupay Credit Card On Upi पर क्लिक करे,
- अपना Rupay Credit वाला बैंक चुने,
- Rupay Card कि डिटेल्स डाले,
- अपना card लिंक करे,
अब आप लेनदेन कर सकते है, और कैशबैक ले सकते है, Upi से Rupay Credit Card लिंक करके लेनदेन करने से बहुत सारे फायदे है, सबसे पहला तो आपको कैशबैक मिलता है, दूसरा लेनदेन करने में कोई समस्या नहीं होती है.