क्रेडिट कार्ड बंद कैसे कराये, अगर आपके पास में एसबीआई क्रेडिट कार्ड है और उसको आप बंद करवाना चाहते है तो हम आइये जानते हैं कि आप अपने एसबीआई के क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करवा सकते हैं, एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के कई कारण हो सकते हैं,
कई बार हम क्रेडिट कार्ड बनवा तो लेते हैं लेकिन उसे मेंटेन नहीं कर पाती है या उसका बिल भरने के लिए हमारे पास पर्याप्त पैसे नहीं होते हैं, या फिर हम emi का पैसा भरना भूल जाते हैं, या हमारा एसबीआई का क्रेडिट कार्ड खो जाता है या किसी ने चोरी कर लिया होता है या ट्रेन में या कहीं पर भी आपका क्रेडिट कार्ड अगर खो गया है तो इस हालत में हमें अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करने की जरूरत है
एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवाने से पहले करें ये काम
अगर आप अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवाने का फैसला कर ही चुके हैं तो क्रेडिट कार्ड बंद करवाने से पहले इन मुख्य बिंदुओं को जरूर ध्यान में रखें या यह काम जरुर कर ले अपने क्रेडिट कार्ड में,
- सबसे पहले अपने क्रेडिट कार्ड मैं लॉगिन करके यह देखें कि कहीं आपका कोई बिल पेंडिंग तो नहीं है अगर कोई बिल या पेमेंट पेंडिंग है तो उसका पेमेंट कर ले,
- दूसरा यह देखें कि आपके क्रेडिट कार्ड में कोई रिवॉर्ड पॉइंट तो नहीं है अगर रिकॉर्ड पॉइंट है तो उनको रिडीम करें उसके बाद ही कार्ड बंद करें,
- अगर आपके क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई चल रहा है तो सबसे पहले उसका पूरा पेमेंट कर दें emi को खत्म कर दें उसके बाद ही क्रेडिट कार्ड बंद करें,
- अगर आपके क्रेडिट कार्ड में कोई ऑटो डेबिट चल रहा अर्थात पैसा अपने आप कटता रहेगा इस प्रकार का कोई फीचर चालू किए हैं तो उसको डिसएबल कर दें.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद कराने के तरिके
एसबीआई क्रेडिट कार्ड को आपसे 2 तरीकों से बंद कर सकते हैं जो कि निम्न है,
- एसबीआई कार्ड एप्प द्वारा,
- कस्टमर केयर को कॉल करके
icici rupay credit card apply online
एसबीआई कार्ड एप्प द्वारा कार्ड बंद कैसे कराये
01 – सबसे पहलें अपने फ़ोन में sbi कार्ड एप्प डाउनलोड करें और लॉगिन करें,
02 – अब services पर क्लिक करें,
03 – अब Card Closer Request पर क्लिक करें,
04 – अब सबसे पहले अपना Card चुने जिसको आप बंद करवाना चाहते हैं,
05 – अब card बंद कराने का कारण चुने,
06 – अब continue पर क्लिक करें,
07 – अब आपको Skip पर क्लिक करना हैं,
08 – अब नीचे चेक बॉक्स पर क्लिक करेंगे,
09 – और continue पर क्लिक करेंगे,
10 – अब skip पर क्लिक करेंगे,
11 – अब आपके मोबाइल नंबर पर otp भेजा जायेगा उसको डाले,
12 – Submit पर क्लिक करें, और आपका क्रेडिट कार्ड करने कि रिक्वेस्ट डल जाएगी.
कस्टमर केयर द्वारा कार्ड बंद कैसे कराये
अब कस्टमर केयर से अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए आपको सबसे पहले एसबीआई क्रेडिट कार्ड की हेल्पलाइन में फोन करना होगा,
1860 180 7777
18605001290,
1860 180 1290,
कस्टमर केयर पर कॉल करने के बाद आपको सीधे कस्टमर केयर से बात करनी होगी, वहां पर अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करने की रिक्वेस्ट के लिए कहना होगा, और कुछ रीजन भी बताना होगा, तो वहां से कस्टमर की करे सीधे आपका क्रेडिट कार्ड बंद करने की रिक्वेस्ट ले लेगा और आपका कार्ड 6 से 7 दिनों में बंद हो जाएगा.
Credit Card –
- IDFC FIRST MILLENIA : ऐसे मिलेगा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मिलेनिआ क्रेडिट कार्ड वो भी लाइफटाइम फ्री
- Axis Bank Cashback Credit Card: एक्सिस बैंक ने लॉन्च किया नया कैशबैक क्रेडिट कार्ड 7% का कैशबैक
- क्या IDFC Bank में खाता खुलवाने से IDFC Millenia क्रेडिट कार्ड मिलेगा ?
- अडानी वन आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड डिटेल | Adani One Icici Credit Card