SBI Prepaid card क्या है

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Sbi Prepaid card क्या है, प्रकार apply, complaints पूरी जानकारी जैसा कि आप जानते हैं कि एसबीआई भारत की सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक है

एसबीआई अपने कस्टमर को विभिन्न प्रकार का कार्ड ऑफर करती है ऐसे में आप लोगों ने एसबीआई प्रीपेड कार्ड का नाम सुना होगा अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आखिर में एसबीआई प्रीपेड कार्ड क्या है

और उसके प्रकार क्या होते हैं और आप इस कार्ड के लिए आवेदन कैसे करेंगे अगर आप उसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं – 

SBI Prepaid card क्या है

एसबीआई प्रीपेड कार्ड क्या होता है तो हम आपको बता दें कि एसबीआई प्रीपेड कार्ड बैंक के द्वारा जारी किया गया एक प्रकार का कार्ड होता है जिसके अंतर्गत आपको पैसे लोड करने पड़ते हैं

तभी जाकर आप एसबीआई प्रीपेड कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं सबसे पहले आप को समझना होगा कि प्रीपेड कार्ड का मतलब क्या होता है उदाहरण के तौर पर जैसे आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं

कैसे देखे कि मेरा बैंक Urban है या Rural, Semi-Urban ?
Sbi Prepaid card क्या है, प्रकार apply, complaints पूरी जानकारी

और आप जिस भी कंपनी का सिम इस्तेमाल करते हैं उस कंपनी का आपको रिचार्ज करना पड़ता है और आप जितने रुपए से का रिचार्ज करते हैं उस प्रकार के सर्विस आपको कंपनी प्रदान करती है

ठीक उसी प्रकार प्रीपेड कार्ड भी बैंक के द्वारा जारी किया गया एक प्रकार का कार्ड होता है लेकिन इसमें आप जितने पैसे लोड करेंगे उतने पैसे ही आप इस्तेमाल कर पाएंगे उससे अधिक नहीं 

SBI Prepaid card वैलिडिटी और पैसे कितने तक लोड कर सकते हैं

एसबीआई प्रीपेड कार्ड की वैलिडिटी 10 साल की होती है उसके बाद यह कार्ड एक्सपायर हो जाएगा I एसबीआई प्रीपेड कार्ड में अधिकतम ₹200000 तक पैसे लोड कर सकते हैं उससे अधिक नहीं I 

SBI Prepaid card के प्रकार 

SBI Prepaid निम्नलिखित प्रकार के होते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है- 

No.SBI PREPAID CARDS
1SBI Gift card 
2Sbi achiever card 
3SBI foreign travel card 
4SBI imprest card 
SBI Prepaid card

SBI Gift card 

एसबीआई गिफ्ट कार्ड एसबीआई बैंक के द्वारा जारी किया गया एक प्रकार का प्रीपेड कार्ड है इस कार्ड का इस्तेमाल आप किसी भी फेस्टिवल में शॉपिंग करने के लिए कर सकते हैं जैसा कि आप जानते हैं कि जवाब शॉपिंग मॉल में कोई भी चीज खरीदने जाएंगे,

तो आप गिफ्ट कार्ड के माध्यम से भी पैसे पेमेंट कर सकते हैं एसबीआई गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए आपको एसबीआई की शाखा में जाना होगा और या आप ऑफिशल वेबसाइट पर भी जाकर आप एसबीआई गिफ्ट कार्ड खरीद सकते हैं I एसबीआई गिफ्ट कार्ड की वैलिडिटी 3 साल की होती है I 

Sbi achiever card 

एसबीआई अचीवर कार्ड एक प्रकार का प्रीपेड कार्ड होता है इस प्रकार के कार्ड का इस्तेमाल कंपनियां करती हैं जब उनके कंपनी में कोई कर्मचारी अच्छा प्रदर्शन करता है तो कंपनी उसे इस प्रकार के card  देती है ताकि वह इस कार्ड के माध्यम से कोई भी चीज खरीद सके इस कार्ड के वैलिडिटी 10 साल होती है

SBI foreign travel card 

एसबीआई फॉरेन ट्रैवल कार्ड एक प्रकार का प्रीपेड कार्ड होता है इस कार्ड का इस्तेमाल आप बाहरी देशों में घूमने के लिए कर सकते हैं जब आप उस देश में जाएंगे तो आपको अपने साथ पैसे ले जाने की जरूरत नहीं है,

बल्कि आप इस कार्ड के माध्यम से अपने पैसे को उस देश की करेंसी में तब्दील कर सकते हैं और आसानी से उस देश में घूम सकते हैं इस कार्ड की वैलिडिटी 5 साल की होती है

SBI imprest card 

इस प्रकार के कार्ड का इस्तेमाल रेलवे के द्वारा किया जाता है रेलवे में कई प्रकार के छोटे-मोटे खर्च होते हैं ऐसे में रेलवे उन खर्चों को पूरा करने के लिए इस प्रकार के कार्ड का प्रयोग ऑनलाइन तरीके से करता है कार्ड की वैलिडिटी 10 साल की होती है I 

SBI Prepaid card Apply 

एसबीआई प्रीपेड कार्ड अगर आप प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नजदीकी एसबीआई की शाखा में जाएंगे वहां पर आप अपने पसंद के मुताबिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड का चयन करेंगे उसके बाद आपको आवेदन पत्र दिया जाएगा जिसको आप को अच्छी तरह से भरना होगा,

और साथ में जो भी आवश्यक डॉक्यूमेंट आपसे मांगे जाएंगे उसको आप अपने आवेदन पत्र के साथ अटैच कर कर बैंक की शाखा में जमा कर देंगे फिर बैंक के अधिकारी आपके आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन करेंगे और आपको एसबीआई प्रीपेड कार्ड को दे दिया जाएगा I

इसे पढ़े – Card to Card Credit Card Apply कैसे करें

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *