Utkarsh Savings Account Balance Interest Rate 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Utkarsh Savings Account Balance Interest Rate 2024, Utkarsh Small Finance Bank के बारे में तो आपने सुना ही होगा, इस Small finance बैंक के Savings Account पर Interest Rate के बारे में जानेगे, ये बैंक कैसा है ओर क्या इस बैंक में हमें अपना खाता खुलवाना चाहिए या नहीं,

Utkarsh Finance बैंक एक Small Finance बैंक है लेकिन इस बैंक के Savings Account पर अच्छा Interest Rate मिलता है,जोकि कुछ इस अनुसार है.

Utkarsh Savings Account Balance Interest Rate 2024

Bank Utkarsh Small Finance Bank
1 लाख से कम के बैलेंस पर4% का ब्याज
1 लाख से 5 लाख के बैलेंस पर6.25% का ब्याज
5 से 50 लाख तक7.50% का ब्याज
Utkarsh Savings Account Balance Interest Rate 2024

अगर में बात करूं किसी और bank कि तो Rbl bank के अलावा कोई और bank इतना ब्याज नहीं देती है वो भी एक Savings Account पर, इसलिए अगर आपको सिर्फ पैसा रखना है तो ये bank अच्छा है, आपको हर 3 महीने में आपके पैसे का ब्याज मिलता रहेगा.

Utkarsh Small Finance Bank Interest Rate Paid Timing

Utkarsh Small Finance Bank आपको हर 3 महीने में ब्याज का पेमेंट करता है, Quarterly अर्थात हर 3 महीनो में पैसा देता है, अगर आपका बैलेंस 1 लाख से कम है तो 4% के हिसाब से आपको आपकी रकम पर ब्याज दिया जायेगा,

और अगर 1 लाख से 5 लाख तक का बैलेंस आपके खाते में है तो आपको 6.25% का ब्याज मिलेगा

क्या Utkarsh Finance Bank में खाता खोलना चाहिए?

Utkarsh Finance Bank एक अच्छा bank है, लेकिन ये एक Small Finance Bank है, शायद इस bank का नाम आपने कम ही सुना होगा, लेकिन अगर आप इस bank में अपना पैसा रखते हो तो आपका 5 लाख तक का पैसा पूर्णतः सुरक्षित है, क्योंकि ये bank DICGC से Insure है, आपका 5लाख तक इस bank में पैसा सुरक्षित है,

हालांकि ये bank उतना चर्चित bank नहीं है लेकिन Savings account पर अच्छा ब्याज देता है, 5 लाख तक सुरक्षित है, लेकिन सेवाएं कुछ और ज्यादा ऐसी ख़ास नहीं है.

Your Aadhaar seeding request for a/c XXXX has been rejected by NPCI

क्या Utkarsh Finance Bank में पैसा सुरक्षित है?

हां, आपका पैसा Utkarsh Finance Bank में 5 लाख का सुरक्षित है, क्योकि Utkarsh Finance Bank, Rbi कि DICGC से Insure है, आपके पैसे का Insurance इस bank ने DICGC से करवाया हुआ है, इसलिए बेफिक्र रहे आपका पैसा 5 लाख तक सुरक्षित हैं.

Utkarsh Small Finance Bank Account Features

  • अच्छा Interest rate बचत खाते पर,
  • Fd पर अच्छा ब्याज देता है,
  • Free Debit Card,
  • Unlimited Free ATM Transaction,
  • Platinum Rupay Debit Card,
  • NEFT, RTGS, IMPS Free  है

आप Utkarsh Small finance bank में अपना 0 या स्टैण्डर्ड बचत खाता ऑनलाइन ही घर बैठे खोल सकते है, बस आपको अपना aadhar और Pan Card चाहिए होगा, इससे आप घर बैठे ही Video Kyc के माध्यम से खाता खोल सकते है., Welcome kit आपके घर भेज दिया जायेगा.

Types of Account In Utkarsh Small Finance Bank

No.Account TypeAMB (Average Monthly Balance)
1U instant0 Zero Balance Account
2Standard Savings AccountMetro and Urban Branches – 5,000 ₹
Rural & Semi Urban – 2,500₹
3Premium Savings Account50,000₹
4Naveen Savings Account2,000₹
Utkarsh Savings Account Balance Interest Rate 2024

Utkarsh Savings Account Balance Interest Rate 2024

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *