बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

कुछ बैंको में अगर आपका बैंक खाता बंद हो जाये तो उसी खाते को दोबारा नहीं खुलवा सकते ही लेकिन ,

लेकिन अगर आपका खाता kyc ना करने के कारण फ्रीज़ हुआ है तो kyc कराकर अपने खाते को दोबारा चालू करा सकते है

और आपको अपने खाते की 1 साल के अंदर kyc करनी होती है अगर नहीं करते है तो फिर खाता चालू नहीं होगा

बैंक में जाए और kyc फॉर्म भरे और साथ में आधार कार्ड की फोटोकॉपी लगाए

आपका खाता फिरसे चालू हो जायेगा, 24 घंटे का इंतज़ार करे आपका खाता एक्टिव हो जायेगा

लेकिन ध्यान दे कि कुछ बैंको में अगर 1 साल तक kyc ना हो तो फिर kyc करने से भी खाता चालू नहीं होगा

इसलिए 1 साल के अंदर अपने खाते की kyc कराये यही Rbi का नियम 

kyc के लिए आधार कार्ड का फोटोकॉपी लेकर जाये और kyc फॉर्म भरे

kyc फॉर्म कैसे भरे ?  kyc फॉर्म ब्रांच से ले, और फॉर्म में जो पूछा जाये उसे भरे.