Site icon Bank Sahayta

4 important Rule Of Rbi For Cibil Score: Rbi ने ये नए 4 नियम जारी किये अब आपका सिबिल स्कोर जायेगा 800+

4 important Rule Of Rbi For Cibil Score
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

4 important Rule Of Rbi For Cibil Score: Rbi ने ये नए 4 नियम जारी किये अब आपका सिबिल स्कोर जायेगा 800+, Rbi ने हे Rule 26 अक्टूबर 2023 को ये rule निकाले है, Rbi ने Cibil Companies और CICS को 6 महीनों का समय दिया है,

आरबीआई के यह चार नियम आपको जानने सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आपको भी लोन लेते हैं या फिर क्रेडिट कार्ड लेते हैं, इन नियमों को समझना बहुत जरूरी हैं, इन नियम को ध्यान से समझने पर आपके सिबिल स्कोर पर सीधे असर पड़ने वाला हैं.

4 important Rule Of Rbi For Cibil Score

आरबीआई की इन नियम को अगर आपने एक बार समझ लिया तो आपका सिविल स्कोर 800 से ज्यादा का हो सकता है, अगर आपका सिविल स्कोर कम है या फिर कुछ भी गड़बड़ी है बैंक की तरफ से या फिर सिविल कंपनी की तरफ से तो आपको आपका सिविल स्कोर वापस ठीक तरीके से देखने को मिल सकता है, इन नियमों को जरूर समझना ताकि आपके सिविल स्कोर में कुछ गड़बड़ी हुई है तो आप उसको सुधार सके. 

1 Credit information Report

Rbi ने कहा है कि ज़ब भी कोई बैंक या लेंडर आपके cibil कि जानकारी लेगा तो कस्टमर को मोबाइल और ईमेल के माध्यम से बताया जायेगा,  कई बार ऐसा होता हैं कि आपको बिना बताये आपके cibil स्कोर कि जानकारी ले ली जाती हैं और आपको पता तक नहीं चलता हैं जिससे आपका cibil score कम हो जाता हैं, अब से ज़ब भी आपके Credit Information कि जानकारी कोई बैंक लेगा तो आपको सूचित जरूर किया जायेगा,

2 Information Regarding Default

अब कोई पेमेंट आपके द्वारा मिस नहीं होंगी, Rbi का दूसरा नियम कहता हैं कि Credit Information कंपनी जैसे Cibil या Experion को कस्टमर को बताना पड़ेगा मोबाइल पर sms करके या email द्वारा, जिससे कस्टमर का किसी भी महीने का पेमेंट मिस ना हो,

3 Free Credit Report

Rbi का तीसरा नियम कहता हैं कि Cibil कम्पनी को कस्टमर के लिए साल में 1 बार free में Cibil score चेक करने का विकल्प देना पड़ेगा, ताकि कस्टमर साल में 1 बार Free में अपना Cibil score देख पाए,

4 100₹ Fine If Complaint Not Resolve

Rbi का चौथा नियम कहता हैं कि अगर कस्टमर के cibil में कोई गड़बड़ी हैं और कस्टमर द्वारा Complaint किया जाता हैं और उस शिकायत का निराकरण समय पर नहीं होता हैं तो Cibil कंपनी को प्रति दिन के हिसाब से 100₹ देना पड़ेगा, और अगर बैंक Cibil कंपनी को डाटा नहीं भेजता हैं तो बैंक को 100₹/दिन के हिसाब से पैसा देना होगा, अगर कस्टमर द्वारा ही गलती से कंप्लेंट हो जाती हैं तो ऐसे में कोई चार्जेज नहीं देने होंगे सिबिल companies को.

4 important Rule Of Rbi For Cibil Score

इसे पढ़े – सिबिल: मेरा सिबिल स्कोर 795 है 800 कैसे जायेगा?