क्रेडिट और डेबिट मीनिंग हिंदी में, हम सभी लोग यूपीआई एप्स का इस्तेमाल करते हैं और ऐसे में आप लोगों ने देखा होगा जब आप यूपीआई एप्स के माध्यम से किसी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करते हैं तो आपके मोबाइल में मैसेज आता है आपने उसे व्यक्ति को इतने पैसे डेबिट किए हैं।
इसके अलावा अगर आपके अकाउंट में कहीं से पैसे आते हैं तो आपके मोबाइल में मैसेज आएगा कि xyz Amount Credit के रूप में प्राप्त किया है यानी आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर दूसरे व्यक्ति के द्वारा किए गए हैं।
अगर खाते से पैसे कटते है तो उसे Debit कहा जाता है और अगर खाते में पैसे आते है तो उसे Credit कहा जाता है.
इसके अलावा बैलेंस शीट में कंपनियां लेनदेन का हिसाब डेबिट और क्रेडिट प्रणाली के माध्यम से करती है ताकि कंपनी को आसानी से समझ में आ सके कि उसने कितने पैसे किस व्यक्ति को दिए हैं और कितने पैसे दूसरे व्यक्ति से प्राप्त हुए हैं।
अगर आप नहीं जानते हैं कि डेबिट और क्रेडिट का हिंदी में क्या मतलब है तो उसकी पूरी जानकारी हम आर्टिकल में देंगें,
रूपए क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करने पर क्या मेरा सिबिल स्कोर बढ़ेगा
क्रेडिट और डेबिट मीनिंग हिंदी में
क्रेडिट और डेबिट का हिंदी में क्या मतलब होता है उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं,
क्रेडिट और डेबिट मीनिंग हिंदी में
Debit और credit शब्दों का मतलब क्या होता है तो हम आपको बताते की अलग-अलग जगह पर इसका अलग-अलग मतलब होता है हालांकि हम आपको बता दें कि meaning of debit (डेबिट का मतलब) हिंदी में क्या होता है, तो आपके पास से कुछ जाना या किसी को भेजना डेबिट कहलाता है इसके अलावा meaning of credit (क्रेडिट का मतलब) होता है कि आपके पास कहीं से पैसे आए हैं यानी किसी व्यक्ति ने आपके अकाउंट में पैसे जमा किए हैं बैंक के क्षेत्र में बैंक अपने लेनदेन को Debit (Dr) और credit (Cr) के स्वरूप में लिखती हैं।
जहां पर डेबिट का मतलब होता है कि अकाउंट में पैसे आए हैं और क्रेडिट का मतलब होता है कि पैसे जाना होता है डेबिट और क्रेडिट का क्या मतलब है इस बात को हम आपको उदाहरण के द्वारा समझ रहे हैं
Example 1: यदि किसी व्यक्ति ने आपके बैंक अकाउंट में कोई पैसा जमा किया है तो आपके मोबाइल में कुछ इस प्रकार का मैसेज लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा Your VPA apandeyahiri@ybl linked to your a/c no. XXXXXX4519 is debited for Rs. 5000.0 and credited to VPA 6306884703@apl UPI Ref no. 207452622691. – kotak Mahindra bank
इसका मतलब है कि आपके बैंक अकाउंट नंबर XXXXXX4519 से 5000 रुपए काटकर (Debited करके) VPA 6306884703 से Link बैंक अकाउंट जमा कर दिया गया है यानी आपके अकाउंट में पैसे कहीं से आए हैं
Latest Updates –
- Sbi खाते में ऑनलाइन Address कैसे बदले ? | How to Change Address in Sbi Account
- बैंक से पैसे कैसे निकाले ?
- आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले ?
- ATM QR Code UPI Withdrawal: अब बिना डेबिट कार्ड एटीएम द्वारा QR Code स्कैन करके निकलेंगे पैसे
- बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें 2024
- बैंक ऑफ़ इंडिया kyc फॉर्म कैसे भरे 2024
- Axis Bank Debit card पर इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन चालू कैसे करें
- Akhand Anand Bank – Net Banking, ATM, Balance Check पूरी जानकारी