madhya bihar gramin bank ifsc code: जैसा कि आप जानते हैं कि प्रत्येक बैंक का अपना एक का आईएफएससी कोड होता है जिसके माध्यम से उस बैंक की पहचान की जाती हैं।
आप अगर किसी भी बैंक में खाता खोल देंगे तो आपको बैंक के द्वारा आईएफएससी कोड दिया जाएगा इसके माध्यम से ही आप अपने अकाउंट में कहीं से भी पैसा मांगा सकते हैं।
ऐसे में अपने मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के बारे में जरूर सुना होगा जिसका हेड क्वार्टर बिहार के पटना में स्थित हैं। इस बैंक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बैंकिंग संबंधित सुविधा उपलब्ध करवाना हैं।
Madhya Bihar Gramin Bank ifsc code – PUNB0MBGB06
ऐसे में अगर आप मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का आईएफएससी कोड क्या है उसके बारे में नहीं जानते हैं तो आज का आर्टिकल में पूरी जानकारी आपको देंगे आईए जानते हैं
ifsc code kya hota hai
IFSC जिसका पूरा नाम(Indian Financial System Code) होता हैं। यह कुल मिलाकर 11 अक्षर अल्फ़ान्यूमेरिक unique code होता है और इसे भारत में प्रत्येक बैंक की प्रत्येक शाखा की पहचान करने के लिए आरबीआई द्वारा बैंक की शाखा को जारी किया गया है हम आपको बता दें कि IfSC Code बैंक के चेक बुक पर प्रिंटेड होता हैं। इसके अलावा पासबुक अगर आपके पास है तो वहां भी आपको बैंक का नाम बैंक का अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड क्या है उसका विवरण उल्लेखित रहेगा आईएफएससी कोड का उपयोग रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट आरटीजीएस, एनईएफटी और आईएमपीएस फाइनेंस ट्रांसफर सिस्टम के लिए किया जाता है।
madhya bihar gramin bank ifsc code
मध्य बिहार ग्रामीण बैंक बिहार के पटना में स्थित है ऐसे में इस बैंक का आईएफएससी कोड क्या है आप नहीं जाते हैं तो आपको बता दे मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का IFSC Code PUNB0MBGB06 हैं
IFSC code, कहां से प्राप्त करें
IfSC codeआप कहां से प्राप्त कर सकते हैं तो हम आपको बता दे कि जब आप किसी बैंक में खाता खोलते हैं तो आपको चेक बुक और पासबुक दिया जाता हैं। वहां पर आपका नाम अकाउंट नंबर और साथ में बैंक का आईएफएससी कोड लिखा रहता हैं। ऐसे में आप आसानी से बैंक का आईएफएससी कोड मालूम कर सकते हैं।
इसे पढ़े – Credit and debit meaning in hindi
Banking Latest News –