Phonepe मे aadhar card से upi Pin कैसे बनाये, aadhar upi pin phonepe, aadhar card se upi pin kaise banaye phonepe, aadhar card upi pin generate phonepe.
आप भी इस टॉपिक को इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे इसलिए अगर आप आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ेंगे तो
आपको पूरी बात समझ में आ जाएगी जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि phonepe एक जाना माना upi app है इसके माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं या तो आप अपने अकाउंट में पैसे कहीं से भी मंगवा सकते हैं इसके अलावा कई प्रकार की बैंकिंग संबंधित सुविधा का लाभ phonepe माध्यम से घर बैठे उठा सकते हैं
Phonepe मे aadhar card से upi Pin कैसे बनाये
अब तक किसी भी पेमेंट ऐप पर UPI एक्टिवेट करने के लिए को अपने डेबिट कार्ड का डिटेल देना पड़ता था तभी जाकर आप अपना यूपीआई आईडी एक्टिवेट कर पाएंगे लेकिन अब PhonePe ने आधार कार्ड द्वारा भी UPI एक्टिवेट करने का आसानी तरीका पेश किया है, जिसमें डेबिट कार्ड की ज़रुरत नहीं होगी। पूरी जानकारी के लिए आप हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं,
बिना Debit card या ATM card के आप अब Phonepe मे भी Aadhar card से Upi pin बना सकते है, अब आपको debit Card कि कोई जरूरत नहीं होंगी, बिना debit card से आप Upi pin बनाकर Upi Transaction कर सकते हो, आइये जानते है कि कैसे हमें Upi pin बनाना है Phonepe के द्वारा.
बिना इंटरनेट बैंकिंग के YONO SBI मे रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Phonepe मे aadhar card से Upi Pin कैसे बनाये
Phonepe मे aadhar card से Upi Pin बनाने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अनुसरण करना होगा जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं-
- अपने फ़ोन पर PhonePe डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर में जा सकते हैं
- यहां पर आपको अपना आप फोन नंबर डालना होगा उसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी आएगा इसे खाली बॉक्स में भरकर आपको लॉगइन करना होगा
- इसके बाद आपको My Money का विकल्प चुनें।
- अब आपके सामने Payments Method ऑप्शन चुनें।
- जहां पर आपको अपने बैंक का चयन करना जिसके बाद Add New Bank Account पर क्लिक करें।
- सबसे महत्वपूर्ण बातें क्या आप यहां पर जिस बैंक का डिटेल देंगे वह बैंक आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए तभी जाकर आप इस प्रक्रिया को पूरी कर पाएंगे
- इसके बाद PhonePe अपने आप आपके बैंक डिटेल फेच कर लेगा।
- अब आपको एक UPI Pin सेट करना होगा
- अब आपके सामने डेबिट कार्ड और आधार कार्ड के साथ यूपीआई सेट करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
- इसमें Adhaar Card चुनें और अपने आधार के आखिरी 6 अंक भरें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिससे आपको खाली बॉक्स में भरना है इसके बाद ही आपका UPI एक्टिवेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी I