आप यह तो जानते ही होंगे कि आपकी सिविल प्रोफाइल या सिविल स्कोर आपके लिए कितना ज्यादा महत्व रखता है, अगर इसी महत्वता में कोई नजर लग जाए जैसे अगर आपकी प्रोफाइल के कुछ डाटा में जैसे की जन्मतिथि, ईमेल आईडी आदि प्रोफाइल में अगर जानकारी गलत हो जाए या कोई बैंक गलत जानकारी Report कर दें तो उससे हमारा सिबिल स्कोर पर भी फर्क पड़ता है, और अगर हम कोई क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर रहे हैं तो उसमें भी प्रोफाइल में गलत जानकारी के कारण कई बार क्रेडिट कार्ड अप्रूव नहीं होता है,
तो आज हम आपको प्रूफ के साथ यह बताने वाले हैं कि कैसे अपनी सिविल प्रोफाइल में अगर कोई कुछ भी गड़बड़ी आई है तो हम उसे कैसे सुधारेंगे ऑनलाइन ही घर बैठे, आईए जानते हैं और देखते हैं कि कैसे हम सिविल प्रोफाइल में से जन्मतिथि, जीमेल आईडी आदि जानकारी को कैसे सुधरेंगे,
Cibil Profile को कैसे सुधारे ?
Step No. 01 – Transunion Cibil की वेबसाइट पर जाये ओर Login करें,
Step 02 – अब view Your Cibil Report पर क्लिक करें,
Step 03 – सबसे नीचे तक स्क्रॉल करें ओर Raise a Dispute पर क्लिक करें,
Step 04 – अब नीचे की List मे से अपनी प्रोफाइल मे जो भी डाटा गड़बड़ हैं जैसे की Dob, Gmail, Address, Contact information आदि मे से जो भी जानकारी गलत दिख रही हैं उस पर क्लिक करें,
Step 05 – अब अपना Dispute Raise करें, ओर अपनी बैंक खाता की जानकारी भी भरेगें, ओर Submit करेंगे,
Step 06 – कुछ घंटे इंतज़ार करने के बाद Cibil आपको जानकारी देगा ओर बताएगा की कौन से बैंक ने ये जानकारी रिपोर्ट करी हैं ओर ज़ब आपको ये जानकारी पता लगे तो आपको उसी बैंक से संपर्क करना हैं,
Step 07 – बैंक के कस्टमर केयर से बात करनी हैं या Email करना होगा ओर अपनी सब जानकारी देनी होंगी,
Step 08 – फिर बैंक द्वारा जो भी गड़बड़ी हुई थी वो Cibil मे सुधार कर सकेगे, इसके कुछ दिनों मे आपकी Cibil प्रोफाइल सुधर जाएगी.
इसे – Cibil: कितने दिनों तक पेमेंट न करने पर सिबिल स्कोर में ओवरड्यू शो करेगा
तो इन आसान से स्टेप्स द्वारा आप अपने सिविल प्रोफाइल की गड़बड़ी को सुधरवा सकते हैं, बस आपको उस बैंक का पता लगाना होगा जिस बैंक ने ये जानकारी रिपोर्ट करी हैं ओर कर बैंक से आपको संपर्क करके जानकारी update करवानी होंगी, अगर आपको जानकारी समझ नहीं आई हैं तो आप नीचे डी गई Video को देख सकते हैं.