आईसीआईसीआई बैंक ने अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड को devalue करना शुरू कर दिया हैं, 18 मई को सभी customers को सूचित करना शुरू कर दिया था, इस बार आईसीआईसीसी बैंक अमेज़न पे पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट पर कटोती की है,
जैसे अब Rent Payment को कोई रिवॉर्ड नहीं नहीं मिलेंगे, और ये 18 जून 2024 से लागू हो जायेगा, ज़ब हम rent payment करते थे, या कार्ड से account में पैसे भेजते थे तब रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते थे,
लेकिन अब आईसीआईसीआई बैंक ने कहा हैं कि Rent Payment पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे,