Site icon Bank Sahayta

ATM मशीन काम कैसे करती है ?

ATM मशीन काम कैसे करती है ?
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ATM Machine काम कैसे करती है, दोस्तों आज हम जानने वाले हैं कि ATM Machine आखिर काम कैसे करती है जब हम अपना ATM कार्ड ATM Machine के अंदर डालते हैं तो पैसे कैसे निकल जाते हैं आज हम जानकारी आपको देने वाले हैं तो आइए जानते हैं,

दोस्तों विज्ञान का युग आज के इस युग में को कुछ भी नामुमकिन नहीं है आजकल हम देखते हैं कि हमें अगर पैसा चाहिए है तो ATM Machine में जाकर के निकाल लेते हैं,

बड़े ही आसानी से लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आखिर एटीएम मशीन काम कैसे करती है ? तो आइए इसके वर्किंग मेकैनिज्म के बारे में जानते हैं.

ATM मशीन काम कैसे करती है ?

 हम किसी भी एटीएम मशीन में जब जाते हैं तो पैसे तो हम निकाल ही लेते हैं लेकिन इसके अंदर क्या-क्या काम होता है कैसे यह ATM Machine हमें पैसा निकाल कर देती है,

आज इसी के बारे में हम सारी जानकारी आपको एकदम स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है की ATM से जब हम पैसे निकालते हैं तो क्या क्या प्रक्रिया ATM Machine के अंदर होती है,

ATM के अंदर Debit Card डालना,

दोस्तों जब हम एटीएम मशीन के अंदर एटीएम कार्ड को डालते हैं तो उसके बाद एटीएम कार्ड के पीछे जो मैग्नेटिक स्ट्राइप (काली पट्टी) लगी होती है उस स्ट्राइप को एटीएम मशीन में लगे हुए स्केनर उस पट्टी को स्कैन करते हैं,

ATM Card डाले

और स्कैन करने के बाद बैंक को सिग्नल के रूप में सारी जानकारी भेजते हैं, एटीएम डालने के बाद आप एटीएम मशीन की स्क्रीन पर देख सकते हैं कि वहां पर लिखा रहता है कि कृपया प्रतीक्षा करें,

इसका मतलब यही होता है कि आपका जो एटीएम कार्ड है उसकी जांच की जा रही है तो एटीएम मशीन आपके बैंक के Server तक यह जानकारी देता है कि यह ATM card वैलिड है या नहीं, काम कर रहा है या नहीं,

Pin डालना

दोस्तों इसके बाद अगर आपका डेबिट कार्ड या ATM Card सही होता है और चालू रहता है तो बैंक आपके डेबिट कार्ड की जांच करके वहां से सिग्नल के जरिए Request को अप्रूव कर देती है उसके बाद आपसे ATM का पिन डालने को पूछा जाता है,

 जैसे ही आप अपने एटीएम कार्ड का पिन डालते हैं उसके बाद फिर से एटीएम मशीन आपके बैंक को फिर से सिग्नल भेजती है कि यह जो एटीएम कार्ड का पिन डाला है वह सही है या नहीं,

Bank के Server से Connect होना

 फिर जैसे ही यह रिक्वेस्ट बैंक के Server तक जाती है और बैंक का Server डेटाबेस में से जो इसका ATM Pin है उसको जांचता है, और अगर आपने ATM पिन सही डाला होगा तो वहां से बैंक द्वारा आपकी रिक्वेस्ट को अप्रूव कर दिया जाएगा, और अगर आप गलत एटीएम पिन डालोगे तो बैंक आपकी रिक्वेस्ट को खारिज कर देगा आपको फिर से पिन डालने की जरूरत पड़ेगी,

ATM Machine से पैसे निकलना

 दोस्तों जब आप सही पिन डाल देते हो और बैंक आपकी रिक्वेस्ट को अप्रूव कर देता है उसके बाद कई सारे विकल्प एटीएम मशीन के अंदर खुलकर आ जाते हैं,

उसके बाद जीजा हम भी डाल पर क्लिक करते हैं इतने रुपए हमें निकालने होते हैं हम उतनी राशि डाल देते हैं, उसके बाद जितनी राशि आपने डाली है एटीएम मशीन उस पूरे डाटा को फिर से बैंक के प्रवर्तक भेजता है और उसके बाद बैंक यह पता लगाता है कि आपके खाते में इतनी राशि है या नहीं,

 अगर आपके खाते में इतना पैसा रहता है तो बैंक का सरवर एटीएम मशीन को फिर से रिस्पांस दे देता है और अप्रूव कर देता है, अफरोज करने के बाद एटीएम मशीन पैसे निकालना शुरू कर देती है और केटीएम मशीन से जब पैसे निकलते हैं तो आप वह आवाज भी सुन सकते हैं,

 और उसके बाद एटीएम मशीन हमें हमारा पैसा निकाल कर दे देती है, और उसके बाद हम अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन से फिर से निकाल लेते हैं.

क्या ATM Machine पैसे छापती है ?

नहीं ATM Machine पैसे नहीं छापती है, बल्कि ATM Machine मे Bank के कर्मचारी द्वारा पैसे डाले जाते है, जिसके बाद पैसे निकलते रहते है,

ATM Machine कितने प्रकार कि होती है

ATM Machine भी 2 प्रकार की होती है,

Simple ATM Machine से सिर्फ पैसे निकलते है, ओर All in One ATM Machine से पैसे निकालने के साथ साथ उसी ATM Machine से पैसो को जमा भी कर सकते है.

क्या ATM Machine मे कोई पैसे भेजता है ?

 दोस्तों लोगों के मन में इस तरीके कई विचार आते है कि क्या एटीएम मशीन में कोई व्यक्ति बैठा रहता है और वह पैसे भेजता रहता है तो ऐसा कुछ भी नहीं होता है एटीएम मशीन जो रहती है वह अपने आप ही काम करती है उसमें कोई भी व्यक्ति बैठा नहीं रहता है,

Sbi Whatsapp Banking चालू कैसे करें ?

एटीएम मशीन को इस तरीके से बनाया गया है कि जब आपके पैसे निकलने लगते हैं तब आपने सुना होगा कि एटीएम मशीन से आवाज आने लगती है तो एक ऐसी तकनीक अपनाई गई है,

पैसे roll होना

कि सिर्फ एक बार में आपका सिर्फ एक नोट ही Machine मे Roll होता है उसके बाद एक एक करके पैसे इकट्ठे हो जाते हैं और आपके पैसे निकल आते हैं, एक बार मे सिर्फ एक नोट ही roll होता है उसके साथ रेट का एक कंकड़ भी नहीं आ सकता है.

ATM Machine मे पैसे कहाँ रहते है ?

ATM Machine मे कई सारे Tray रहती है, उनमे पैसे भर दिए जाते है, जैसे ही कोई पैसे Withdraw करता है अपनेआप उस tray मे से पैसे एक एक करके निकल जाते है, ओर बाद मे पैसे निकल जाते है,

ओर कुछ Tray खाली रहती है जो कि All in One ATM Machine मे रहती है, अगर कोई ब्यक्ति पैसे जमा करता है तो वो पैसा उन्ही खाली Tray मे जमा हो जाता है, जिससे आपके पैसे जमा भी हो जाते है.

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हमने जाना कि ATM मशीन मे काम कैसे करती है, हमें पैसे निकलकर कैसे देती है, ATM Machine के बारे मे हमने सारी जानकारी आपको विस्तृत रूप मे बता दीं है अगर आपका कोई ओर प्रश्न है तो आप हमें Comment मे बता सकते है ओर बताइये कि हम कैसे ओर बेहतर जानकारी दें सके, धन्यवाद.