Site icon Bank Sahayta

Sbi खाते में ऑनलाइन Address कैसे बदले ? | How to Change Address in Sbi Account

Sbi खाते में ऑनलाइन Address कैसे बदले ? | How to Change Address in Sbi Account
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर आपका बैंक खाता स्टेट बैंक में है और अगर आप चाहते हैं कि आप उस खाते के अंदर Sbi खाते में ऑनलाइन Address को बदलना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन ही अपने एसबीआई के खाते में ऑनलाइन ही घर बैठे आधार कार्ड की मदद से अपना एड्रेस बदल पाएंगे,

हाल ही में स्टेट बैंक ने यह फैसिलिटी अपने इंटरनेट बैंकिंग में नए फीचर के तौर पर दी है, जैसे कि सभी प्राइवेट बैंक है और सरकारी बैंक के ऑनलाइन की तरफ जा रही हैं जैसे कि बैंक अकाउंट में अपना पता बदलवाना, केवाईसी करना, पैन कार्ड को अपडेट करवाना जैसी सुविधाओं को दे रही है, और इसी दौरान स्टेट बैंक ने भी अब डिजिटल रूप से सभी चीजों को लागू करने के बारे में सोचा है और यह नया फीचर सभी स्टेट बैंक ग्राहकों के लिए दे दिया है,

अगर आपके पास स्टेट बैंक का खाता है और अपने खाते की इंटरनेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड पता है तो आप इंटरनेट बैंकिंग की बदौलत अपने खाते में एड्रेस को बदलवा पाएंगे, आईए देखते हैं कि हम कैसे यह काम कर पाएंगे अपने मोबाइल फोन में ही,

Sbi खाते में ऑनलाइन Address कैसे बदले ?

01 – सबसे पहले आप Sbi की Net बैंकिंग में Login करें,

02 – अब “My Account and Profile” पर click करेंगे,

03 – थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें ओर “E-Kyc Through Aadhar” पर क्लिक करें,

04 – इसके बाद अपना ‘Account’ चुने ओर “Submit” पर क्लिक करें,

05 – अब “Continue” पर क्लिक करें,

06 – अब अपनी सारी जानकारी जो Image में दिखाई गई है उसको भरे जैसे – ‘Marital Status’, ‘Occupation’ आदि को भरे, ओर I agree के बॉक्स पर क्लिक करें,”Proceed” पर क्लिक करें,

07 – Proceed पर क्लिक करने के बाद दोबारा “Proceed” पर क्लिक करें,

08 – अब थोड़ा स्क्रॉल करके ‘i agree’ के बॉक्स पर क्लिक करके “Submit” करें,

09 – अब aadhar number डाले ओर “Proceed” पर क्लिक करें,

10 – अब OTP डाले ओर “Submit” पर क्लिक करें,

11 – submit करने के बाद ‘City, Sub-District, Village’ डाले ओर ‘Submit’ पर क्लिक करें,

12 – Submit करने ही आपका नया Address जो Aadhar Card में है वो आपके Sbi खाते में Update हों जायेगा.

address change in SBI Account

IDFC का क्रेडिट CARD चाहिए ? – क्लिक करें

इस आसान से तरीके से आप घर बैठे अपने मोबाइल से एसबीआई की नेट बैंकिंग के द्वारा अपने खाते में एड्रेस को अपडेट कर सकते हैं, आधार कार्ड की मदद से, और अगर आपको कोई परेशानी आ रही है कुछ समझ नहीं आ रहा है तो कृपया हमें कमेंट करें हम कमेंट में आपकी पूरी सहायता करेंगे.

Faq’s

  • How to Change Address in Sbi Account Online ?

    Sbi Net बैंकिंग की मदद से आप अपने Sbi खाते में ऑनलाइन ही address update कर सकते है.

  • Sbi में ऑनलाइन पता बदलने के लिए क्या document लगेगा ?

    ऑनलाइन, Sbi खाते में पता बदलने के लिए आपको सिर्फ aadhar card की जरूरत हैं, aadhar number की.

  • क्या हम स्टेट बैंक खाते में ऑनलाइन एड्रेस बदल सकते हैं ?

    हाँ, 2024 में आप Sbi खाते में पता बदल सकते ऑनलाइन ही अपने फ़ोन, sbi net बैंकिंग द्वारा.