Au Bank ने मेरा Credit Card Reject क्यों किया ?

Bank Sahayta
4 Min Read
Au bank credit card rejected why

अगर आपने Au Bank के क्रेडिट कार्ड को अप्लाई किया था और बैंक ने आपका क्रेडिट कार्ड रिजेक्ट कर दिया है, किस कारण से आपका क्रेडिट कार्ड रिजेक्ट किया गया है इसके बारे में हम आपसे कुछ जानकारी साझा करने वाली है,

जो भी जानकारी बताई जा रही है यह आपको हमारे अनुभव के आधार से साझा कि जा रही हैं, हर एक Customer का Card अलग अलग कारणों से Reject हो सकता हैं,

Au Bank: क्यों सिबिल अच्छा के बाद भी Credit Card Reject हुआ ?

क्रेडिट कार्ड रिजेक्ट होने का सिर्फ एक कार्ड नहीं हो सकता है, कई बार हमारा सिविल स्कोर अच्छा होने के बाद भी हमारा क्रेडिट कार्ड रिजेक्ट हो जाता है, किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड को रिजेक्ट होने के पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं,

  1. सिबिल स्कोर 750 से कम होना,
  2. Serviceable Area ना होना *
  3. पहले से लोन का पाया जाना,
  4. Credit प्रोफाइल में गलत जानकारी होना, आदि

 लेकिन अभी जो Au बैंक ने क्रेडिट कार्ड रिजेक्ट किया है इसका कारण है पिन कोड, एड्रेस की समस्या, au बैंक हर एक पिन कोड पर अपना क्रेडिट कार्ड नहीं देता है कुछ चुनिंदा पिन कोड्स पर ही Au बैंक अपना क्रेडिट कार्ड देता है,

Au बैंक के अलावा कुछ और बैंक भी ऐसे हैं जैसे कि IDFC बैंक, Kotak Mahindra बैंक यह बैंक हर एक पिन कोड पर अपना क्रेडिट कार्ड नहीं देते हैं, जहां पर इन बैंकों का ब्रांच रहता है उन्ही पिन कोड पर यह बैंक अपना क्रेडिट कार्ड देती है हालांकि FD वाला क्रेडिट कार्ड सभी बैंक सभी पिन कोड के ऊपर दे देती हैं क्योंकि वहां पर कोई रिस्क नहीं होता है,

क्या कारण है कि Au Bank ने Credit Card Reject कर दिया ?

हम जब AU बैंक का क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते हैं तो अप्लाई करते समय हमारे सिविल पर इंक्वारी लग जाती है लेकिन बाद में Au बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड रिजेक्ट कर दिया जाता है, क्योंकि आपने जहां से आपने जो क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर रहे हैं उस एड्रेस के पते पर या वहां पर Au बैंक का कोई भी ब्रांच नहीं है या फिर वह एरिया सर्विस में नहीं आता है इसी कारण से Bank Card Reject कर दिया हैं,

दूसरा कारण हो सकता है आपका सिविल स्कोर अगर आपका सिविल स्कोर ठीक नहीं है, अगर आपके सिविल स्कोर में दिखाया जा रहा है कि आप किसी और बैंक का लोन पहले से चुका रहे हैं या फिर आपने कोई डिफॉल्ट किया है तो इस कारण से भी आपका क्रेडिट कार्ड रिजेक्ट हो जाता है या फिर सिविल स्कोर सही नहीं है 750 से कम है या फिर आपका सिविल स्कोर बना ही नहीं है तो भी आपका कार्ड रिजेक्ट हो जाता है.

Simply Click Credit Card Annual Fees Waive Off कैसे करें

Share This Article
Leave a Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *