Axis Bank Credit Card से हुआ international फ़्रॉड, कैसे बचें ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हाल ही बहुत सारे Customers के Credit Card से international ट्रांसक्शन हुए हैं, फ़्रॉड ट्रांसक्शन axis bank के customer ने Bank को जानकारी दी और साथ में Axis Bank के सिस्टम ने भी फ़्रॉड ट्रांसक्शन को पकड़ा हैं, ये सब ट्रांसक्शन International हुए हैं, Bank ने कहा हैं कि कोई Data कि चोरी नहीं हुई हैं लेकिन Customer का कहना हबकि Card कि Details कहीं पर लीक नहीं हुई हैं,

बाद में Axis bank के सिस्टम ने ट्रांसक्शन को Identified करके Block किया हैं, और इससे बचने के लिए Axis bank ने कहा हैं कि International ट्रांसक्शन को Disable करके रखे, आप Axis Bank Open app में जाकर Card को कण्ट्रोल कर सकते हैं, और International ट्रांसक्शन को बंद कर सकते हैं, अगर आप POS मशीन में card का Use नहीं करते हैं तो उसको भी Disable करके रखे.

  • सबसे पहले open app में जाए,
  • Credit card पर क्लिक करें,
  • अपना card चुने,
  • Control Center पर जाए,
  • international Usage पर click करें,
  • Disable करें.

Banking कि सारी News यहाँ से पढ़े

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *