Bank balance check karne ka number, जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि आज के समय हम सभी लोग बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं ताकि हम अपना पैसा अपने बैंक में जमा रखकर बैंक से ब्याज ले सकते हैं इसके अलावा हमारा पैसा भी सुरक्षित रहता है ऐसे में अगर आप अपने बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं कि किस नंबर के माध्यम से आप बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं,
तो हम आपको बता दे कि आपका जिस भी बैंक में खाता होगा उसे बैंक के द्वारा बैलेंस चेक करने का नंबर जारी किया जाता है और उसके माध्यम से ही आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके अलावा और भी कई तरीके हैं जिसके द्वारा आप बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं अगर आप पूरी जानकारी चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको bank balance check karne ka number संबंधित जानकारी शेयर करेंगे आपसे अनुरोध है कि आर्टिकल पर बने रहे हैं आईए जानते हैं-
- 1 bank balance check karne ka number
- 2 बैंक बैलेंस चेक करने के दूसरे तरीके क्या है
- 3 यूपीआई एप्स के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करें
- 4 एटीएम के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करें
- 5 एसएमएस के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक करें
- 6 पासबुक अपडेट करवा कर बैंक बैलेंस चेक करें
- 7 नेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक करें
- 8 बैंक मोबाइल एप्स के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक करें
- 9 डेबिट कार्ड के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक करें
bank balance check karne ka number
बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है तो हम आपको बता दे की सभी बैंकों की बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर अलग-अलग होता है जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आई जानते हैं-
Axis Bank | 1800-419-5959 |
Andhra Bank | +919223011300 |
Allahabad Bank | +919224150150 |
Bank of Baroda | +919223011311 |
Bhartia Mahila Bank | +919212438888 |
Dhan Laxmi Bank | +918067747700 |
IDBI Bank Balance | 1800-843-1122 |
Kotak Mahindra Bank | 1800-274-0110 |
Syndicate Bank | +919664552255 |
PNB Balance | 1800-180-2222 |
ICICI Bank | 02230256767 |
HDFC bank | 1800-270-3333 |
Bank of India | 02233598548 |
Canara Bank | +919015483483 |
Central Bank of India | +919222250000 |
Karnataka Bank | 1800-425-1445 |
Indian Bank | +919289592895 |
UBI Bank | +919223008586 |
UCO Bank | +919278792787 |
Vijaya Bank | 1800-266-5555 |
YES Bank | +919223920000 |
Karur Vysya Bank | +919266292666 |
Federal Bank | +918431900900 |
IOB Bank | +914442220004 |
South Indian Bank | +919223008488 |
Saraswat Bank | +919223040000 |
Corporation Bank | 9289792897 |
Punjab Sind Bank | 1800-221-908 |
United Bank | +919223173933 |
Dena Bank | +919289356677 |
Bandhan Bank | 1800-258-8181 |
RBL Bank | 1800-419-0610 |
DCB bank | +917506660011 |
Kerala Gramin Bank | +91901580040 |
बैंक बैलेंस चेक करने के दूसरे तरीके क्या है
हम आपको बता दे की बैंक बैलेंस चेक करने के दूसरे तरीके निम्नलिखित प्रकार के हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-
यूपीआई एप्स के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करें
हम आपको बता दे कि आप यूपीआई एप्स के द्वारा अभी बैलेंस चेक कर सकते हैं जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि आज के समय हम सभी लोग यूपीआई एप्स का इस्तेमाल करते हैं और जब वहां पर आप अकाउंट बनाएंगे तो आपको अपना बैंक डिटेल यहां पर ऐड करना पड़ता है और साथ में उसका पिन कोड आप खुद से क्रिएट करते हैं ऐसे में आप उसके माध्यम से भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं
एटीएम के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करें
जब भी आप किसी बैंक में खाता खोलते हैं तो वहां पर आपको डेबिट कार्ड दिया जाता है जिसके माध्यम से आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं ऐसे में अगर आप अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपके नजदीकी एटीएम में जाना होगा और वहां पर आप अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करेंगे और साथ में उसका पिन कोड दर्ज कर बैंक बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं
एसएमएस के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक करें
हम आपको बता दे की सभी बैंकों के द्वारा मोबाइल एसएमएस की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है जिसके माध्यम से बैंक के आवश्यक सर्विस का लाभ आप एसएमएस से चेक कर सकते हैं ऐसे में अगर आप अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप बैंक के द्वारा उपलब्ध करवाए गए एसएमएस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं इसके माध्यम से मिनट के अंदर अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं प्रत्येक बैंक के एसएमएस बैंकिंग के नंबर अलग-अलग होते हैं। इसके बारे में जानकारी बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर पाएंगे
पासबुक अपडेट करवा कर बैंक बैलेंस चेक करें
हम आपको बता दें कि आप जब अपना पासबुक अपडेट करवाएंगे तो उसके माध्यम से भी आपको आसानी से समझ में आएगा क्या आपके अकाउंट में कितना पैसा है क्योंकि किसी भी जगह से अगर आपके अकाउंट में पैसा आता है तो उसका एसएमएस आपके मोबाइल में आ जाता है और अगर कई बार एसएमएस नहीं आता है तो आप जब बैंक में पासबुक अपडेट कब आएंगे तो वहां पर आपको इस बात का विवरण दिखाई पड़ेगा कि आपके अकाउंट में किस तारीख को किसने कितना पैसा जमा किया है इस तरीके से भी आप बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं
नेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक करें
आज सभी बैंकों के द्वारा कस्टमर को नेट बैंकिंग की सुविधा दी जाती है ताकि इसके माध्यम से बैंक के कस्टमर बैंक संबंधित आवश्यक सर्विस और सुविधा का लाभ घर बैठे उठा सके इसके लिए उन्हें बैंक में आने की जरूरत ना पड़े हम आपको बता दे कि नेट बैंकिंग के माध्यम से भी बैंक बैलेंस चेक करना आसान है इसके लिए आपको अपने नेट बैंकिंग पेज क्षेत्र में जाना होगा वहां पर आप अपना नेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड लॉगिन कर कर अपने अकाउंट का क्षेत्र में जाकर बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं
बैंक मोबाइल एप्स के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक करें
प्रत्येक बैंक के द्वारा बैंक मोबाइल एप्स लांच किया गया है जिसके माध्यम से बैंक के कस्टमर बैंकिंग संबंधित सुविधा का लाभ ऑनलाइन तरीके से उठा सके हम आपको बता दें कि आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है उसे बैंक के मोबाइल एप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए और फिर वहां पर आप आवश्यक जानकारी देकर अपना अकाउंट क्रिएट कर लीजिए इसके बाद आप अपने अकाउंट संबंधित सभी गतिविधि मोबाइल एप्स के माध्यम से ही चेक कर सकते हैं वहां पर आप आसानी से बैंक बैलेंस भी आप घर बैठे चेक कर पाएंगे क्योंकि इसकी सुविधा मोबाइल ऐप्स में उपलब्ध है
डेबिट कार्ड के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक करें
डेबिट कार्ड के द्वारा अभी आप बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके लिए आपके नजदीकी एटीएम में जाना होगा और वहां पर आप अपना डेबिट कार्ड इस्तेमाल करेंगे इसके बाद एटीएम के स्क्रीन पर आपको बैलेंस इंक्वारी करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उसे पर क्लिक करेंगे और फिर आप अपना एटीएम पिन दर्ज कर देंगे इसके बाद स्क्रीन पर आपके अकाउंट में कितना पैसा है उसका पूरा विवरण दिखाई पड़ेगा इस तरीके से आप डेबिट कार्ड से भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं
इसे पढ़े – All Bank Balance Check Number | सभी बैंको का बैलेंस चैक करने का नंबर