बैंक ऑफ़ इंडिया kyc फॉर्म कैसे भरे ?, बैंक ऑफ़ इंडिया में अगर आपका बैंक अकाउंट है और आपने अपने खाते की kyc नहीं करवाई है, तो आइये जानते है की कैसे हम बैंक ऑफ़ इंडिया के लिए kyc फॉर्म कैसे भरेंगे,
बैंक ऑफ़ इंडिया के किसी भी ब्रांच में जाए आपको kyc फॉर्म मिल जायेगा, kyc फॉर्म भरने की प्रोसेस को जानते है –
बैंक ऑफ़ इंडिया kyc फॉर्म कैसे भरे ?
bank of india kyc form आपको बैंक ब्रांच में या ऑनलाइन भी kyc फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है,
step 01 – First Name > अपना नाम डाले जो आधार कार्ड में है,
step 02 – account no की जगह अपना खाता नंबर डाले,
step 03 – सबसे ऊपर दाए तरफ Cust ID में आपको अपना कस्टमर आईडी डालना है,
step 04 – Date Of Birth में अपना जन्मतिथि डाले जो आधार कार्ड में है,
step 05 – PAN No. में अपना पैन कार्ड में जो नंबर दिया गया है या जो पैन कार्ड में 10 अंको का नंबर डाले,
step 06 – indian के बॉक्स को टिक करें,
step 07 – और इस फॉर्म के साथ में अपने दस्तावेजों की कॉपी जरूर लगाए
बैंक ऑफ़ इंडिया kyc करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- पैन कार्ड
- Sbi खाते में ऑनलाइन Address कैसे बदले ? | How to Change Address in Sbi Account
- बैंक से पैसे कैसे निकाले ?
- आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले ?
- ATM QR Code UPI Withdrawal: अब बिना डेबिट कार्ड एटीएम द्वारा QR Code स्कैन करके निकलेंगे पैसे
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
बैंक ऑफ़ इंडिया BOI केवाईसी कैसे करें?
बैंक ऑफ़ इंडिया खाते की kyc करने के लिए सबसे पहले kyc फॉर्म डाउनलोड करे या ब्रांच से ले, उसके बाद अपनी जानकारी भरे, और साथ में दस्तावेज की फोटोकॉपी लगाए।
क्या बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन kyc कर सकते है?
बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन की जा सकती है ऑनलाइन बैंकिंग, नेट बैंकिंग द्वारा kyc कर सकते है.