Site icon Bank Sahayta

Best Bank Savings Account Interest Rate 2024: सिर्फ अपना पैसा इस bank खाते में रखो और पाओ 5% का सीधा ब्याज

Best Bank Savings Account Interest Rate
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Best Bank Savings Account Interest Rate 2024: सिर्फ अपना पैसा इस bank खाते में रखो और पाओ 5% का सीधा ब्याज, आपने ये कभी सुना होगा कि सिर्फ bank में पैसा रखने से Fd वाला ब्याज मिलता है, लेकिन सिर्फ अपने पैसे को bank खाते में रखने पर आपको 5% का ब्याज मिलेगा, दरअसल हम आपको उन बैंको के बारे में बताने जा रहे है जो Savings Account पर अच्छा Interest Rate देती है,

आइये उन बैंको के बारे में जाने जो सिर्फ bank खाते में पैसा रखने पर आपको मौटा ब्याज देती है, लोगो ने चुनिंदा बैंको में खाते को खुलवाया जैसे Sbi, यूनियन bank आदि, ये बैंक आपको सिर्फ 2.5% का ही ब्याज देती है, इससे ज्यादा का ब्याज नहीं दें पाती है,

आखिर आपको मालूम होगा कि HDFC भारत का No. बैंक है, लेकिन Savings account पर Interest Rate सिर्फ 2.5% का मिलता है, यही हाल कई मशहूर बैंको का है, लेकिन लोग इन बैंको में खाता खुलवाते है, सिर्फ लेनदेन करने के लिए ना कि अच्छी banking के लिए,

इसलिए आपको कुछ ऐसे बैंको में पैसा रखने कि जरूरत है जोकि अगर हमारे खाते में कुछ पैसा है तो अच्छा खासा ब्याज मिल सके, वही लोग इसलिए भी इन बैंको में ख़ाता खुलवाते है क्योंकि ये सरकारी बैंक है, लेकिन पर Rbi कहता है कि भारत के सभी बैंक DICGC से insure है जहाँ पर अगर कोई बैंक बंद भी हो जाता है तो आपका 5लाख रूपये तक सुरक्षित है.

इसलिए भारत के किसी भी बैंक में ख़ाता खोले आपका पैसा पूर्णतः सुरक्षित है, DICGC से insure है इसलिए आपको ऐसे बैंक में खाता खुलवाने कि जरुरत है जोकि अच्छा ब्याज दें वो भी हमारे पढ़े हुए पैसे पर, आइये कुछ ऐसे बैंको पर नजर डाले जो सिर्फ बचत खाते पर अच्छा ब्याज देती है.

Best Bank Savings Account Interest Rate 2024

2024 के डाटा के अनुसार -: सिर्फ बचत खाते में बैलेंस रखने पर

क्र.बैंक का नाम1 लाख से कम का बैलेंस होने पर1 लाख से अधिक का बैलेंस होने पर
1Rbl Bank
4.25% का ब्याज5.5% का ब्याज
2Utkarsh Small Finance Bank4% का ब्याज6.25% का ब्याज
3Jana Bank3.5% का ब्याज5% का ब्याज
4Indusind bank3.5%का ब्याज5% का ब्याज
5AU Small Finance3.5% का ब्याज5% का ब्याज
6Fincare Small Finance Bank3.51% का ब्याज5.11% का ब्याज
7ESAF Bank3.5% का ब्याज6% का ब्याज
RBL Bank
Best Bank Savings Account Interest Rate 2024

निष्कर्ष

हम आशा करते है कि आपको ये Best Bank Savings Account Interest Rate 2024 सही और महत्वपूर्ण जानकारी आपको अच्छी लगी होंगी, आखिर आप समझ पाए होंगे कि आपको किस Bank में अपना बचत खाता चाहिए और उसमे पैसे रखने चाहिए, लोगो के लिए इस जानकारी को अवेयरनेस को लोगो तक पंहुचाओ जिससे लोगो को सही जानकारी प्राप्त हो सके और लोगो का नज़रिआ बदले.

FAQ

  • कौन सा bank Savings account पर अच्छा ब्याज देता है?

    Rbl Bank, Savings Account पर सबसे अच्छा ब्याज देता है, Rbl Bank आपको 4.25% का ब्याज देता है 1 लाख से कम के पैसे पर, और 1 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर 5% का ब्याज मिलता है.

  • Best Bank Savings Account Interest Rate 2024

    Best Bank Savings Account Interest Rate 2024 – Rbl Bank, Utkarsh Small Finance Bank आदि बैंक आपको 4 से 5% तक ब्याज देती है.